शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान बीते 25 दिनों से मुंबई की आर्थर रोड जेल में बंद थे। आर्यन की जमानत पर पिछले तीन दिनों से सुनवाई चल रही थी। आज बॉम्बे हाईकोर्ट ने ड्रग्स केस में आर्यन, अरबाज सेठ मर्चेंट औऱ मुनमुन धमेचा को जमानत (Aryan Khan Bail) दे दी। फिलहाल आज की रात आर्यन खान जेल में ही रहेंगे। जमानत की कापी कल या फिर शनिवार को जेल अधिकारियों के पास पहुंचने के बाद आर्यन जेल से रिहा होंगे।
25 दिन बाद जमानत (Aryan Khan Bail)
ड्रग्स केस में आर्यन खान पिछले 25 दिनों से जेल में हैं। अब तक कई वकील भी बदले जा चुके थे। लेकिन आज बॉम्बे हाई कोर्ट (Bombay High Court) ने आर्यन समेत बाकी आरोपियों को भी जमानत दे दी। गौरतलब है कि आर्यन खान के वकील 3 बार कोशिश करने के बाद स्टारकिड की जमानत करा पाए हैं। इससे पहले सेशंस कोर्ट ने दो बार आर्यन खान की बेल याचिका खारिज की थी।
NCB के वकील ने जमानत का किया विरोध
ड्रग्स केस में आर्यन खान की जमानत पर सुनवाई के समय बॉम्बे हाई कोर्ट में एनसीबी (NCB) के वकील ने विरोध किया। एनसीबी ने कहा कि आर्यन करीब दो साल से ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं और साजिश का हिस्सा हैं। क्रूज पर ड्रग्स की जानकारी उन्हें थी। ऐसे में आर्यन को बेल नहीं दी जा सकती है। वहीं इसपर कोर्ट ने पूछा कि आर्यन पर ड्रग्स के कारोबार के आरोप का आधार क्या है? इस सवाल के जबाव में एनसीबी ने कहा कि आर्यन के व्हाट्सएप चैट से कई बातें सामने आई हैं।
किरण गोसावी Police कस्टडी में
आर्यन खान के साथ सेल्फी लेने वाले किरण गोसावी को बुधवार सुबह पुणे पुलिस (Pune Police) ने गिरफ्तार किया था। जिसके बाद पुलिस ने उसे आज पुणे की एक अदालत में पेश किया था। जहां से उसे 8 दिन की पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया है।