स्टोरी हाइलाइट्स
Valentine’s Day 2022 टिप्स
Valentine पर करें ये काम
नई दिल्लीः Valentine’s Day- वेलेनटाइन वीक आज खत्म हो रहा है. आज के दिन प्रेमी एक दूसरे से प्यार का इजहार कर सकेंगे. लेकिन क्या आप जानते हो इस दिन को और भी खास बनाने के लिए फेंगशुई में कुछ खास उपाय है. जिनके करने से आपके पार्टनर से आपके रिश्ते के मजबूत करने के साथ विवादों से बचाता है.
फेंगशुई का Valentine’s Day उपाय
लाफिंग बुद्धा-
फेंगशुई के अनुसार लाफिंग बुद्धा प्रेम संबंध को मजबूत और खूबसूरत बनाने के लिए शुभ माना जाता है. इससे दोनों के जीवन में सकारात्मकता और रिश्ते भी मजबूत होते हैं.
घर का खास ध्यान रखे-
यदि आपके घर में यदि नेगेटिव एनर्जी है, तो इसका प्रभाव भी आपके प्रेम संबंधों और आपसी रिश्ते पर पड़ता है. आप घर में सकारात्मक एनर्जी लाने की कोशिश करें. फेंगशुई में घर में साफ सफाई और सजावट करने की सलाह दी जाती है.
बेडरूम में ना रखें टीवी व कंप्यूटर-
कंप्यूटर टीवी और अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट जिंदगी को आसान करने के साथ-साथ नकारात्मक प्रभाव भी आपके रिश्ते पर पड़ सकता है. इनकी वजह से आप अपने रिश्तें को उतनी प्राथमिकता कम देते है. लोग आपस में बातचीत करते हैं. ऐसे में फेंगशुई के अनुसार शादीशुदा जिंदगी या अपना प्रेम जीवन को खुशहाल बनाने के लिए इलेक्ट्रॉनिक को बैड गैजेट्स को बेडरूम में ना रखे.
Valentine’s Day
बेडरूम में सिंगल गद्दे ही करें इस्तेमाल
बेडरूम में लोग डबल बेड पर दो सिंगल गद्दों का प्रयोग करते हैं. लेकिन फेंगशुई के अनुसार पति पत्नी के बेडरूम में एक ही फुल साइज का ही गद्दा होना चाहिए. दो गद्दे पार्टनर के लिए शुभ नहीं माने जाते हैं.
बेडरूम में ना रखें ये तस्वीरें-
बेडरूम में नदी, तालाब, झरना इत्यादि की तस्वीरें नहीं होनी चाहिए.
शादीशुदा ना करें ये गलती Valentine’s Day पर करे ये काम
शादीशुदा कपल्स को अपने बेडरूम में बेड के सामने आईना नही रखने चाहिए. इससे रिश्ते में लड़ाई की आशंका बढ़ जाती है. वहीं बेडरूम में बिस्तर के ठीक सामने बाथरूम नहीं बनना चाहिए. यदि ऐसा हो तो उसका दरवाज़ा हमेशा बंद रखें.
ये भी पढ़े…
नहीं रहें बजाज समूह के चेयरमैन राहुल बजाज, इस वजह से हुआ निधन