Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशGoogle पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों को सर्च, वरना...

Google पर भूलकर भी नहीं करना चाहिए इन चीजों को सर्च, वरना पड़ जाएंगे लेने के देने!

नई दिल्ली: डिजिटल के इस दौर में इंटरनेट की पहुंच हर जगह है. लोग छोटी से छोटी और बड़ी से बड़ी जानकारियों को Google सर्च (Google Search) करके हासिल कर लेते है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंटरनेट पर कई ऐसी भी चीजें हैं जिनको गूगल सर्च करना आपको मुश्किल में डाल सकता है. ऐसे में आपको ये जानना जारूरी है कि गूगल पर क्या चीजे सर्च नहीं करना चाहिए. चलिए हम आपको बताते हैं.

Google पर दवाईयों को सर्च करना

आजकल लोग अक्सर अपने बीमारी और उससे संबधित दवाओं के बारें गूगल करते है. जबकि ऐसा बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए. दरअसल, ये सारे सर्च का डेटा थर्ड पार्टी को ट्रांसफर किया जाता है, जिसकी वजह से आपके गैजेट्स पर  उस बीमारी और उससे जुड़े इलाज से संबंधित विज्ञापन पॉप-अप होने लगते है. साथ ही कई बार इंटरनेट पर सर्च की गई गलत दवाईयों का सेवन करने से हमारी तबीयत खराब हो सकती है.

बम बनाने का तरीका कभी न करे Google

इंटरनेट पर अक्सर लोग अजीब-अजीब और बिना मतलब की चीजे भी सर्च करने लगते है. जो कि उन्हें बड़ी मुसीबत में  डाल सकता है. इसी में से एक है बम बनाने का तरीका. गूगल पर भूलकर भी बम बनाने के तरीके आदि को ना सर्च करें. दरअसल, ऐसी किसी भी गतिविधियों पर सायबर सेल की नजर रहती है. ऐसा करने से आपके सिस्टम का आईपी एड्रेस सुरक्षा एजेंसियों तक पहुंच जाता है, जिसके बाद आप पर कार्रवाई हो सकती हैं. जिसमें आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

चाइल्ड पोर्न

Google पर चाइल्ट पोर्न देखना और और शेयर करना दोनों भारी पड़ सकता है. सरकार इसको लेकर बेहद सख्त है. इस तरह की एक्टिविटी करने पर आपको पास्को एक्ट 2012 के सेक्शन 14 के तहत 5 साल से लेकर 7 साल तक की सजा हो सकती है.

ई-मेल सर्च करना

Google पर कभी भी अपनी ई-मेल आईडी को सर्च नहीं करना चाहिए. ऐसा करना आपकी निजी जानकारियों की सुरक्षा को लिए खतरा पैदा कर सकता है. दरअसल ऐसा करने से आपका अकाउंट और पासवर्ड लीक हो सकते है, जो आपको किसी भी स्कैम में फंसा सकता है.

कस्टमर केयर नंबर सर्च

अक्सर लोग किसी प्रोडक्ट की समस्या को लेकर Google पर कस्टमर केयर नंबर को सर्च करते हैं. लेकिन ऐसा करना सुरक्षित नहीं है, क्योंकि यहां फर्जी हेल्पलाइन फ्लोट किए जाते हैं. ऐसे में इन नंबर पर कॉल करने से आपकी जानकारी हैकर्स के पास चली जाती है. जिसके बाद हैकर्स आपके नंबर पर कॉल करके साइबर क्राइम को अंजाम दे सकते हैं.

ये भी पढ़े…

दिव्यांग यात्रियों को ले जाने से रोक नहीं सकती Airline कंपनियां, डीजीसीए ने नियमों में बदलाव के लिए दिया ये आदेश

उपचुनाव में पुष्कर सिंह धामी 55 हजार वोट से विजयी, जीत के बाद चंपावत में किया रोड शो

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments