स्टोरी हाइलाइट्स
Makar Sankranti आज
आज भूलकर भी न करें ये गलती
Makar Sankranti: मकर संक्रांति के दिन भगवान सूर्य अपने पुत्र शनि के घर जाते हैं, यानि सूर्य मकर राशि में प्रवेश करतें हैं और एक महीने तक रहते हैं. मकर संक्रांति के दिन को दान, स्नान के लिए शुभ माना जाता है. ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस दिन को कुछ कामों के लिए शुभ तो माना गया है. लेकिन Makar Sankranti के दिन कुछ कार्य ऐसे भी जिसे करना वर्जित माना जाता है. अगर आप भूलवश इन कार्यों को करते है तो अब इस गलती को मत दोहराईए. क्योंकि इन कार्यों से भगवान सूर्य रूष्ट होते है, लेकिन वो कार्य है क्या चलिए हम आपको बताते है.
तो क्या कोरोना बन जाएगी एक सामान्य बीमारी? अमेरिकी विशेषज्ञों और यूरोपीय संघ ने किया ये दावा
Makar Sankranti न करें ये काम
सबसे पहले चीज Makar Sankranti के दिन स्नान से पहले कुछ भी खाना नहीं चाहिए. कुछ लोग रोज की तरह मकर संक्रांति के दिन सुबह उठते ही कुछ न कुछ खाना शुरू कर देते हैं. Makar Sankranti के दिन सिर्फ गंगा और पवित्र नदियों में ही नही बल्कि अपने आंगन में भी स्नान का महत्व है. इस शुभ दिन बिना स्नान किए कुछ भी खाने से बचना चाहिए. आज के दिन पानी में काले तिल, हल्का गुड़ और गंगाजल मिलाकर स्नान जरूर करना चाहिए.
इसके अलावा कुछ और भी चीजें है जिनका हमें ध्यान रखाना चाहिए.
- Makar Sankranti के दिन प्याज, लहसुन और मांस का सेवन नहीं करना चाहिए.
- यह प्रकृति और हरियाली का त्योहार है इसलिए इस दिन फसल काटने से भी बचना चाहिए.
- आज के दिन अपनी बोली पर संयम और गुस्से पर काबू रखना चाहिए.
- किसी भी तरह का नशा-शराब, का सेवन से बचना चाहिए
Makar Sankranti को ये करना होता है शुभ.
मकर संक्रांति के दिन अगर कोई साधु, बुजुर्ग भिखारी आप के घर आ जाए तो उसे अपनी क्षमता के अनुसार कुछ दान जरूर करें.
मकर संक्रांति के दिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय के समय भगवान सूर्य की पूजा जरूर करें
इस दिन मूंग दाल, तिल आदि की खिचड़ी जरूर खाना चाहिए और साथ ही इन सब चीजों को दान बी करना चाहिए.
आज के दिन काले तिल के दान का विशेष महत्व होता है. ऐसा करने से शनि देव और भगवान सूर्य प्रसन्न होते हैं.ढ़
ये भी पढ़े…
Makar Sankranti: मकर संक्राति से जुड़ी है महाभारत काल की ये पौराणिक कथा नहीं जानते होंगे आप!
ISRO से पहले इन अहम मिशन का हिस्सा रहें S. Somnath, दुनियाभर में हुई थी चर्चा, जानिए