नई दिल्लीः हिंदू धर्म में मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. जिन लोगों पर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है उनके जीवन में कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है. ऐसे में देवी लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए हर कोई प्रयास करता रहता है. धर्म शास्त्रों में भी माना गया है कि मां लक्ष्मी को प्रसन्न करके व्यक्ति अपने जीवन की आर्थिक समस्याओं से छुटकारा पा सकता है. कहा जाता है माता लक्ष्मी की कृपा से जातक को जीवन धन-दौलत की कभी भी कमी नहीं होती. लेकिन कुछ काम ऐसे भी हैं, जिन्हें करने से सुख-सौभाग्य की स्वामिनी माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं और ऐसे घरों में वास नहीं करतीं. वहीं कुछ काम ऐसे होते हैं, जिन्हें रात के समय नहीं करना चाहिए. वरना लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.
रात में नही लगाना चाहिए झाड़ू
झाड़ू को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है. मान्यता है कि जिस घर में साफ-सफाई होती है मां लक्ष्मी का वास भी सदा उसी घर में होता है. लेकिन रात के समय झाड़ू नहीं लगाना चाहिए और न ही घर का कूड़ा कचरा बाहर डालें. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मान्यता है कि ऐसा करने से घर की लक्ष्मी चली जाती है और इससे उस घर में सुख-समृद्धि की कमी हो जाती है.
रात में नहीं खाना चाहिए दही
मां लक्ष्मी को सफेद खाने की चीजों का भोग लगाना शुभ माना जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, रात के समय दूध को छोड़कर किसी भी सफेद चीज के सेवन से मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं. ऐसे में दही का सेवन भी रात्रि में ठीक नहीं माना गया है.
खट्टी चीजों का दान
सूरज ढलने के बाद खट्टी चीजें, दूध, नमक और हल्दी आदि का दान करने से मां लक्ष्मी रूठ सकती हैं और आपको आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में शाम के समय ऐसी चीजों का दान करने से बचें.
रात में सत्तू और चावल न खाएं
शास्त्रों के अनुसार, देवउठनी एकादशी पर देवी-देवताओं को जगाने के लिए जिन खाद्य सामग्रियों का इस्तेमाल होता है उसमें मूली भी शामिल होती है. ऐसे में रात के समय मूली का सेवन शास्त्रों के अनुसार निषिद्ध माना गया है. साथ ही रात के समय सत्तू और चावल भी नहीं खानी चाहिए. इससे मां लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं.
ये भी पढ़े..
अफगानिस्तान पर पाकिस्तान ने किया एयरस्ट्राइक, 47 की मौत, तालिबान ने पाक को दे दी ये चेतावनी
पुष्कर सिंह धामी का सीट हो गया फाइनल! इस सीट से उपचुनाव लड़ेंगे उत्तराखंड मुख्यमंत्री