Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमदेशकांग्रेस में Digital Emergency, राहुल का दावा- ट्विटर ने ब्लॉक किए पार्टी...

कांग्रेस में Digital Emergency, राहुल का दावा- ट्विटर ने ब्लॉक किए पार्टी के 5 हजार अकाउंट

स्टोरी हाईलाइट्स
कांग्रेस के कई नेताओं के ट्विटर अकाउंट ब्लॉक
राहुल गांधी ने ट्विटर को लेकर किया दावा
कांग्रेस के 5 हजार से अधिक अकाउंट ब्लॉक

राहुल गांधी के बाद अब ट्विटर ने कांग्रेस के कई नेताओं को अकाउंट ब्लॉक (Digital Emergency) कर दिए हैं।  राहुल गांधी ने दावा किया है कि ट्विटर ने उनकी पार्टी के पांच हजार से अधिक अकाउंट को ब्लॉक कर दिया है।  इसमें कांग्रेस के कुछ सीनियर नेताओं के अकाउंट भी शामिल है।  इसके बाद ट्विटर और कांग्रेस में जंग छिड़ गई है।  इस जंग में यूथ कांग्रेस अध्यक्ष श्रीनिवास सबसे आगे दिखे।  उन्होंने अपने ट्विटर अकाउंट का नाम ही राहुल गांधी रख लिया है।  साथ ही राहुल गांधी की फोटो भी लगा ली है।

ट्विटर ने कांग्रेस पर लगाई Digital Emergency

ट्विटर की ओर से ब्लॉक किये जा अकाउंट्स के मुद्दे को Digital Emergency का नाम दिया जाए तो शायद गलत नहीं होगा।  क्योंकि कांग्रेस का आरोप है कि पार्टी के महासचिव अजय माकन, असम के कांग्रेस प्रभारी जितेंद्र सिंह, कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव का भी ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया है।

मुद्दा सुलझाने पर कांग्रेस-ट्विटर में चिट्ठीबाजी

इस मुद्दे को सुलझाने के लिए कांग्रेस की ओर ट्विटर से बातचीत चल रही है।  इस मुद्दे पर कांग्रेस की ओर से ट्विटर को चिट्ठी भी लिखी गई है।  कांग्रेस की सोच है कि इस मुद्दे को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए। कांग्रस की ओर से लगातार यह कहा जा रहा है कि ट्विटर ने उनका आधिकारिक अकाउंट ब्लॉक दिया है।

फेसबुक के जरिये कांग्रेस ने दी जानकारी

कांग्रेस ने ट्विटर अकाउंट्स के ब्लॉक होने की जानकारी फेसबुक के जरिये दी।  कांग्रेस ने अपने ट्विटर अकाउंट का स्क्रीन शॉट लेकर फेसबुक पेज पर डाला है।  साथ में लिखा है कि जब कांग्रेस के नेताओं को जेलों में बंद किया गया था।  तब हम नहीं डरे, फिर ट्विटर अकाउंट बंद होने से क्या खाक डरेंगे।

राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट हुआ था लॉक

दिल्ली में नौ साल की बच्ची की कथित रेप और हत्या के बाद परिजनों से राहुल गांधी ने मुलाकात की थी।  इस मुलाकात की तस्वीरें और वीडियो राहुल गांधी ने अपने ट्विटर अकाउंट पर डाली थी।  उसके बाद राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया था।  हालांकि कुछ घंटों के बाद ही राहुल गांधी का ट्विटर अकाउंट फिर से शुरू कर दिया गया था।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments