स्टोरी हाइलाइट्स
चेन्नई सुपर किंग्स को कोलकाता ने हराया
धोनी की तूफानी भी नहीं आई काम
नई दिल्लीः आईपीएल के 15 सीजन का आगाज हो चुका है, मुबंई के वानखेड़ में कोलकाता नाइट राइडर्स ने और चेन्नई सुपरकिंग्स के इस लीग का पहला मुकाबला खेला गया. जिसमें कोलकाता ने चेन्नई का हराकर आईपीएल 2022 का पहला मुकबला अपने नाम किया.
चेन्नई की शुरूआत रही खराब
इस मुकाबले में केकेआर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फ़ैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपरकिंग्स की शुरुआत बेहद ख़राब रही और ओपनर रितुराज गायकवाड़ पहले ही ओवर में शून्य पर पवेलियन लौट गए. केकेआर के गेंदबाज़ों ने शुरू से ही चेन्नई पर दवाब बनाए रखा. दूसरा विकेट 28 रन पर डेवोन कॉनवे का गिरा जिन्होंने मात्र 3 रन बनाए. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए रॉबिन उथप्पा ने टीम को थोड़ी रफ्तार दिलाई. लेकिन 28 रन बनाकर वो भी पवेलियन लौट गए. उनके बाद अंबाती रायडू ने 15 रन बनाया और वो भी आउट हो गए.
सेट से रिवील हुआ सुहाना औऱ खुशी के अपकमिंग फिल्म का लुक, इस फिल्म से करने जा रहें है बॉलिवुड डेब्यू
धोनी और जडेजा ने चेन्नई के लिए 70 रनों की साझेदारी
इस तरह चार विकेट के नुकसान पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 52 रन के स्कोर का स्कोर खड़ा किया. इसके बाद चेन्नई सुपर किंग्स के नए कप्तान रविंद्र जडेजा और महेंद्र सिंह धोनी ने सातवें विकेट के लिए नाबाद 70 रनों की साझेदारी की. और टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. धोनी ने 38 गेंदों में 50 रन की नाबाद पारी खेली वहीं जडेला ने 28 गेंदों पर 26 रन बनाया.
बता दें कि महेंद्र सिंह धोनी ने हाल ही चेन्नई का कप्तानी को छोड़ा है. जिसके बाद रविंद्र जडेजा ने सीएसके की कमान संभाली है. जिसके पहले मुकाबले में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है. वैसे कहा यह भी जाता है कि वानखेड़े स्टेडियम में पहले गेंदबाज़ी करने वाली टीम को फायदा मिलता है. और आज ऐसा ही देखने को मिला.
अजिंक्य रहाणे और सैम बिलिंग्स की जोड़़ी ने खेली जबरदस्त पारी
चेन्नई ने 131 रन के स्कोर को कोलकाता ने 18.3 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर चेज कर लिया. कोलकाता की तरफ से अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंद पर 44 रन, सैम बिलिंग्स ने 22 गेंद पर 25 रन और नीतिश राणा ने 17 गेंद पर 21 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली. वही उमेश यादव ने 4 ओदर मे 20 रन देने के साथ 2 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने.
WHAT. A. WIN. 😍#KKR #KKRHaiTaiyaar #CSKvKKR #IPL2022 #GalaxyOfKnights #কেকেআর
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 26, 2022
ये भी पढ़े…
दिनेश शर्मा की जगह बृजेश पाठक को उपमुख्यमंत्री बनाने की वजह आई सामने, जानिए.