स्टोरी हाइलाइट्स
इंग्लैड और आस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला
भिड़ धोनी और गंभीर के फैन्स
नई दिल्लीः भारत में क्रिकेट का जूनून हर खेल प्रेमी के सर चढ़कर बोलता है. फैन्स अपने अपने फेवरेट क्रिकेटर को लेकर भी काफी भावनात्मक तौर से जुड़े रहते है. जिन पर किसी तरह के कमेंट या मीम्स को लेकर वो आपस में ही भिड़ जाते है. ऐसा ही कुछ देखने को मिला रविवार को जहां एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के चौथे मैच में इंग्लैड और आस्ट्रेलिया के बीच दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. इंग्लैंड की टीम ने आखिरी वक्त तक लड़ाई लड़ी और मैच हारने से बच गए.
Urfi Javed का ब्लैक ब्रा और ब्लैक मिनी स्कर्ट में दिखा बोल्ड अंदाज, फैंस बोलें लगा दी आग
Dhoni और Gambhir के फैन्स भीड़े
लेकिन इस दौरान एक ऐसी तस्वीर सामने आई जिसने भारत में क्रिकेट फैन्स के बीच आपस में ही विवाद खड़ा कर दिया. दरअसल ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एशेज़ टेस्ट सीरीज़ के चौथे मैच में इंग्लैंड टीम का आखिरी विकेट लेने के लिए सभी फील्डर्स को बल्लेबाज के बिल्कुल करीब लगा दिया. जिसके बाद इसकी तस्वीर वायरल हो गई. लेकिन भारत के क्रिकेट फैन्स के बीच इस तस्वीर को लेकर आपस में जंग छिड़ गई.
ट्विटर पर भिड़ फैन्स ने एक दूसरे पर वार
दरअसल हुआ ये कि आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम ने एशेज़ मुकाबले की ये तस्वीर अपने ट्विटर हैंडल से शेयर करते हुए इसी के तर्ज पर एक और फोटो शेयर की. जिसमें केकेआर ने महेंद्र सिंह धोनी के आस-पास अपने सारे फील्डर्स लगाए हुए हैं. इसको शेयर करते हुए केकेआर ने इसे तत्कालीन कोलकाता नाइट राइर्डस के कप्तान गौतम गंभीर का मास्टर स्ट्रोक बताया. बस फिर क्या था इसी बात को लेकर दोनो खिलाड़ियों के फैन्स चढ़ गए एक दूसरे के ऊपर.
That moment when a classic move in Test cricket actually reminds you of a T20 master stroke! #Ashes #KKR #AmiKKR #AUSvENG pic.twitter.com/D3XbMu83mf
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) January 9, 2022
2016 की थी तस्वीर
हालांकि 2016 आईपीएल की इस तस्वीर वाले मुकाबले को पुणे सुपरजाइंट्स ने जीत लिया था. जिसके तत्कालीन कप्तान एमएस धोनी थे. तब कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी के ओवर्स में धोनी पर दबाव बनाने के लिए ने इस तरह की फील्ड लगाई थी.
खाद्य वितरण के नियमों में होगा बदलाव, जानिएं अब किसे नहीं मिलेगा राशन
गंभीर दे चुके है धोनी के खिलाफ बयान
गौरतलब है कि गौतम गंभीर और महेंद्र सिंह धोनी को लेकर पहले भी कई तरह के विवाद सामने आ चुके जिसको लेकर दोनो के प्रशंसक एक दूसरे वार करते रहते है. कई मौके पर खुद गौतम गंभीर एमएस धोनी के खिलाफ बयान दे चुके हैं. चाहे वो वर्ल्डकप 2011 के जीत के क्रेडिट की बात हो या फिर.फिर 2012 में ऑस्ट्रेलिया दौरे को लेकर टीम चयन की बात.
ये भी पढ़े…
Precaution Dose: आज से लगेगी कोरोना की तीसरी खुराक, लाभार्थियों को इन बातों का रखना होगा खास ध्यान