काफी दिनों से क्रिकेटर शिखर धवन (Dhawan-Ayesha Divorce) और उनकी पत्नी आयशा के बीच चल रही खटपट की खबरों पर मंगलवार को ब्रेक लग गया। पत्नी आयशा और शिखर धवन के बीच तलाक हो गया है। पत्नी आयशा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट के जरिए तलाक की सूचना सार्वजनिक की है। हालांकि धवन (Shikhar Dhawan) ने अभी तक तलाक को लेकर चुप्पी साध रखी है। दोनों ने अक्टूबर, 2012 में शादी रचाई थी और करीब 9 साल से साथ रहे थे।
‘तलाक से मुझे दूसरी बार गुजरना पड़ा.. ये डरावाना है’
टीम इंडिया (Indian Cricket Team) के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की पत्नी आयशा मुखर्जी ने मंगलवार शाम पूरी दुनिया को चौंका दिया। उन्होंने पति शिखर धवन को तलाक (Dhawan-Ayesha Divorce) दे दिया। मुखर्जी (Ayesha Mukherjee) ने इंस्टा पर लिखा “मुझे लगता था कि तलाक एक गंदा शब्द है, जब तक कि मैं 2 बार तलाकशुदा नहीं बन गई। यह काफी हास्यास्पद है कि कैसे शब्दों के इतने शक्तिशाली अर्थ और जुड़ाव हो सकते हैं। पहली बार जब मैं तलाक से गुज़री तो मैं बहुत डरी हुई थी। मुझे लगा जैसे मैं असफल हो गई और मैं उस समय कुछ गलत कर रही थी। मुझे लगा जैसे मैंने सभी को नीचा दिखाया है और स्वार्थी भी महसूस किया। मुझे लगा कि मैं अपने माता-पिता को निराश कर रही हूं। तलाक इतना गंदा शब्द था। तो अब कल्पना कीजिए मुझे इससे दूसरी बार गुजरना होगा, यह डरावना है।
Dhawan-Ayesha Divorce- परिवार के खिलाफ रचाई थी शादी
शिखर धवन ने अपने परिवार के खिलाफ शादी रचाई थी। दरअसल, पत्नी आयशा (Ayesha Mukherjee) शिखर धवन से उम्र में 10 साल बड़ीं और तलाकशुदा थीं। जिसकी वजह से धवन के घरवाले इस शादी से खुश नहीं थे। हालांकि, शिखर ने काफी मशक्कत के बाद घर वालों को राजी कर लिया था। परिवार के राजी होने के बाद शिखर ने 2009 में सगाई कर ली थी। लेकिन तीन साल बाद साल 2012 में उन्होंने आयशा से सिख परंपरा से शादी की थी। बारात में विराट कोहली सहित कई क्रिकेटर्स शामिल हुए थे।
फेसबुक से शुरू हुई थी दोस्ती
क्रिकेटर शिखर धवन और आयशा की दोस्ती फेसबुक से शुरू हुई थी। दरअसल, शिखर धवन ने आयशा को फेसबुक पर देखा था। फिर बाद में धवन ने आयशा को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। आयशा की फ्रेंड लिस्ट में क्रिकेटर हरभजन (Harbhajan Singh) पहले से म्युचुअल फ्रेंड थे। धीरे-धीरे दोनों की चैटिंग शुरू हो गई और दोस्त बन गए। बाद में दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई।
बता दें कि आयशा का जन्म पश्चिम बंगाल (West Bengal) में हुआ था। वह एक एंग्लो-इंडियन हैं। आयशा के पिता भारतीय थे और मां ब्रिटिश मूल की थीं। आयशा की पहले शादी की दो बेटियां हैं। वहीं शिखर धवन और आयशा के एक बेटा भी है। हालांकि, पत्नी द्वारा दिए गए तलाक को लेकर शिखर धवन की ओर से अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।