स्टोरी हाइलाईट्स
लालू यादव को दिल्ली एम्स में भर्ती करने से इनकार!
किडनी में तकलीफ के बाद लाए थे दिल्ली
नई दिल्लीः राजद प्रमुख लालू यादव को मंगलवार तबीयत खराब होने के बाद दिल्ली एम्स ले जाया गया. उन्हें किडनी की तकलीफ के चलते दिल्ली रेफर किया गया. दिल्ली एम्स उन्हें एडमिट करने से इसलिए इनकार कर दिया क्योंकि जिस समस्या को बताकर उन्हें एम्स भेजा गया था. दिल्ली एम्स के डॉक्टरों में लालू यादव के स्वास्थ्य जांच में वो समस्या नही पाई गई है. जिसके बाद एम्स ने उन्हें एडमिट करने की जरूरत से इनकार किया. जिसके बाद उन्हें पुन: रांची के रिम्स ले जाया जाएग.
मां ने अपनी ही 2 माह की बेटी को गला घोट ओवन में डालाा, वजह बेहद शर्मनाक
लालू यादव को किडनी की समस्या के चलते लाया गया था एम्स
खबरों के अनुसार चारा घोटाला मामले में पांच साल की सजा काट बिहार के पूर्व सीएम 73 वर्षीय लालू यादव को मंगलवार की रात 9 बजे रांची से दिल्ली एम्स ले जाया गया. रिम्स (रांची के राजेंद्र इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेस) के मेडिकल बोर्ड ने उनकी स्वास्थ्य बिगड़ने पर दिल्ली एम्स रेफर किया था. जिसके बाद उन्हें रातभर एम्स के अपातकालीन वार्ड में भर्ती रखा गया. इस दौरान उनके स्वास्थ्य की जांच की गई. जांच रिपोर्ट में एम्स के डॉक्टरों को उनके शरीर में वह समस्या नहीं पाई है, जिसे बताकर उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था. इसके बाद उन्हे रात के करीब तीन बजे के आस-पास डिस्चार्ज कर दिया गया.
सात भारतीय खिलाड़ियों ने क्यों मिस की फ्लाइट, अब इंडियन टीम कैसे खेलेगी मैच?
लालू यादव का क्रिएटिनिन लेवल बढ़ा
वही रिम्स के डॉक्टरों की सात सदस्यीय टीम के प्रमुख डॉ. विद्यापति ने कहा था कि लालू यादव का क्रिएटिनिन लेवल बढ़कर 4.6 हो गया है, जो पहले 3.5 था. ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव हो रहा है. शुगर लेवल 150 और 200 मिलीग्राम / डीएल के बीच है. उनकी किडनी 15-20 फीसदी क्षमता से काम कर रही है. जिस आधार पर उन्हें दिल्ली एम्स रेफर किया गया था.
ये भी पढ़े…
महंगाई की मार को लेकर राहुल गांधी के ये बात मोदी सरकार को चुभेगी, पढ़िए
बी ग्रेड फिल्मों से लेकर कंगना रनौत के लॉकअप तक, ऐसा रहा है रश्मि देसाई का सफर