नई दिल्लीः पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के मामले में नुपुर शर्मा के विरोध की आंच अब पश्चिम बंगाल तक पहुंच चुकी है. कोलकाता के पार्क सर्कस में शुक्रवार को सैकड़ों लोग एकजुट हुए और प्रदर्शन किया. बता दें कि इस मामले में भाजपा पहले ही नुपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित और नवीन जिंदल को बर्खास्त कर चुकी है.पैगम्बर मोहम्मद पर नुपुर शर्मा की विवादित टिप्पणी को लेकर जुमे की नमाज के बाद देशभर की कई जगह हंगामा हुआ. प्रयागराज, मुरादाबाद, सहारनपुर, हावड़ा, रांची समेत कई जगह पत्थरबाजी की घटनाएं भी हुईं. कुछ जगहों पर उपद्रवियों ने आगजनी की घटना को भी अंजाम दिया.
नमाज के बाद प्रदर्शन
पैगंबर मोहम्मद पर कथित टिप्पणी के विरोध में तेलंगाना में मक्का मस्जिद के बाहर भी प्रदर्शन किया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने नुपुर शर्मा को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. महाराष्ट्र के सोलापुर में भी पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर प्रदर्शन किया गया.
प्रयागराज में भी पथराव, आगजनी और बवाल
प्रयागराज मे की नमाज के बाद हजारों की भीड़ ने नारेबारी और प्रदर्शन किया. इस दौरान पुलिस पर पथराव शुरू हो गया। इससे हड़कंप मच गई. पुलिस ने जब लाठीचार्ज किया तो भीड़ गलियों और छतों पर पहुंच गई और पुलिस पर पथराव करने लगी. घटना करीब दो बजे नमाज के बाद हुई. भीड़ को तितर बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े। इस दौरान उपद्रवियों ने कुछ ठेलों को आग के हवाले भी कर दिया.
ये भी पढ़े…
भड़काऊ भाषण के मामले में असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 के खिलाफ एफआईआर
आरबीआई ने फिर बढ़ाई रेपो रेट, आम आदमी के दैनिक जीवन पर पड़ेगा ये प्रभाव, जानिए