दुनिया अभी कोरोना के कहर से उभर भी नहीं पाई है कि कोरोना के नए वैरिएंट ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। जिस देश में कोरोना का जन्म हुआ था वहां अब कोरोना के डेल्टा वैरिएंट (Delta Variant in China) ने आतंक मचाना शुरू कर दिया है। चीन में एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसारने लगा है। चीन के दक्षिण पूर्वी प्रातं फूजियान पुतियान (Putian in Fujian Province) शहर में स्कूल, बस, सिनेमा और ट्रेनों को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही लोगों को यात्रा करने पर भी पाबंदी लगा दी गई है। पुतियान के निवासियों को शहर नहीं छोड़ने की सलाह दी गई है।
Delta Variant के 43 मामले आए सामने
चीन के दक्षिण-पूर्वी राज्य फूजियान (Fujian) में कोरोना के 22 नए मामले सामने आए हैं। जबकि कोरोना वायरस के बेहद संक्रामक डेल्टा वैरिएंट के कारण संक्रमण का हाल में जो प्रकोप फैला है उसमें कुल 43 नए मामले सामने आ चुके हैं। चीन (China) के नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक 10 से 12 सितंबर के बीच फुजिया में कोरोना के 43 नए मामले सामने आए हैं, जिसमें से 35 पुतियान से मिले हैं। इसके अलावा पुतियान में 10 सितंबर से 32 गैर लक्षण वाले मामले भी सामने आए हैं। बता दें कि 12 सितंबर तक चीन में कुल 95,248 कोरोना मामले सामने आए थे जबकि 4,636 लोगों की मौत हो गई थी।
चीन में कर्फ्यू जैसे हालात
(China) में कोरोना (CoronaVirus) के डेल्टा वैरिएंट मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। पुतियान शहर के अधिकारियों ने शहर में बस सेवा को सस्पेंड कर दिया है। शहर के सभी सिनेमा घरों को बंद करने का आदेश दिया गया। फूजियान प्रांत के कई हाईवे भी बंद करने पड़े हैं। इसके साथ लोगों को हिदायत दी गई है कि वह घर से बाहर न निकले। इसके साथ ही यहां के लोगों को शहर न छोड़ने को कहा गया है। बता दें कि शंघाई के दक्षिण में 29 लाख की आबादी वाले पुतियान शहर में स्कूल बंद कर दिए गए हैं। शहर से बाहर जाने वाले हर व्यक्ति को 48 घंटे पहले कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है और रिपोर्ट में संक्रमण नहीं होने की पुष्टि होने पर ही इजाजत दी जाएगी।
चीन में फैले कोरोना के डेल्टा वैरिएंट से भारत को भी सावधान रहने की जरूरत है। देश में अभी कोरोना की दूसरी लहर चल रही है। तीसरी लहर का खौफ बना हुआ है। वहीं देश के कई राज्यों में वायरल फीवर का आतंक मचा हुआ है। उत्तर प्रदेश में रोजाना सैकड़ों मरीज सामने आ रहे हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि इनमें ज्यादातर बच्चे बीमार हैं। जिनका इलाज चल रहा है। वहीं भारत में बच्चों को कोरोना से बचाने के लिए वैक्सीन भी जल्द आने वाली है। अपने देश में जाइडस कैडिला (Zydus Cadila) की कोरोना वायरस वैक्सीन ZyCOV-D को 12 साल से अधिक उम्र के बच्चों के लिए मंजूरी मिल गई है।