Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यदिल्ली एनसीआरDelhi Tunnel: दिल्ली विधानसभा में मिली खुफिया सुरंग, लाल किले तक जाता...

Delhi Tunnel: दिल्ली विधानसभा में मिली खुफिया सुरंग, लाल किले तक जाता है रास्ता, देखें तस्वीरें

स्टोरी हाईलाइट्स
दिल्ली विधानसभा में मिली सुरंग
लाल किले तक जाता है दूसरा छोर
स्वतंत्रता सेनानियों का बनेगा मंदिर

राजधानी दिल्ली में एक खुफिया सुरंग (Delhi Tunnel) पाई गई है।  इस रहस्यमयी सुरंग का एक सिरा दिल्ली विधानसभा से लाल किले तक जाता है। इस सुरंग की लंबाई 7 किलोमीटर बताई जा रही है।  दरअसल, जिस भवन में दिल्ली विधानसभा की कार्यवाही चलती है।  वहां पर अंग्रेजों की अदालत लगती थी और क्रांतिकारियों को सजा सुनाई जाती थी।  हालांकि तस्वीरें सामने आने के बाद सुरंग की खूब चर्चा हो रही है।

ऐसे मिली Delhi Tunnel की जानकारी

सुरंग को लेकर दिल्ली विधानसभा (Delhi Assembly) के अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने बताया कि ‘1993 में जब मैं विधायक बना तो यहां के स्टाफ से सुना था कि भवन में ही अंग्रेजों की कोर्ट चलती थी।  कुछ और जगहों से भी इस बारे में भी सुना था तो स्टाफ से इसकी खोज करने के लिए कहा, जिसके बाद विधानसभा सदन में सुरंग मिल गई’।

आगे नहीं होगी खुदाई

सुरंग का एक छोर मिलने के बाद अब दूसरे छोर के लिए खुदाई नहीं की जाएगी।  दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल (Ram Niwas Goel) ने बताया कि ‘अब हमें सुरंग का छोर मिल गया है, लेकिन हम इसे आगे नहीं खोद रहे हैं।  मेट्रो प्रोजेक्ट और सीवर बनाने के चलते सुरंग के सभी रास्ते नष्ट हो गए हैं।’

सुरंग का स्पष्ट इतिहास नहीं है

उन्होंने बताया कि इस सुरंग के इतिहास को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।  हालांकि इस सुरंग को अंग्रेजों ने बनाया होगा और इसका इस्तेमाल भी उन्हीं के द्वारा किया जाता रहा होगा।  गोयल ने बताया कि सुरंग को संरक्षित कराया जाएगा।  योजना है कि इसे और फांसी घर को 26 जनवरी और 15 अगस्त को आम जनता के लिए खोला जाए।  अभी फिलहाल 23 मार्च बलिदान दिवस पर इसे विशेष व्यक्तियों और मीडिया के लिए खोला जाएगा।

ये भी पढ़ें- ट्रेन में अधनंगे घूम रहे थे JDU MLA गोपाल मंडल, लोगों ने जताई आपत्ति तो देने लगे गालियां

स्वतंत्रता सेनानियों का बनेगा मंदिर

विधानसभा अध्यक्ष रामनिवास गोयल ने कहा कि “हम सभी यहां पर फांसी के कमरे की मौजूदगी के बारे में जानते थे, लेकिन इसे कभी भी खोला नहीं गया।  अब आजादी के 75वें साल में मैंने उस कमरे का निरीक्षण करने का निश्चय किया।  हम श्रद्धांजलि स्वरूप उस कमरे को स्वतंत्रता सेनानियों के मंदिर के रूप में बदलना चाहते हैं।”

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments