स्टेरी हाइलाइट्स
दिल्ली में कोरोना की रफ्तार तेज
ओमिक्रॉन के सबसे अधिक 238 मामलें
प्रतिदिन 3 लाख होगा वैक्सीनेशन
नई दिल्ली: देश में कोरोना और उसके वैरिएंट नए ओमिक्रॉन के मामलें लगातार बढ़ रहे है. पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामलों में कई गुना बढ़ोतरी देखी गई है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) अब भी ओमिक्रॉन का हॉटस्पाट बना हुआ है. जहां सरकारी आंकड़ो के अनुसार ओमिक्रॉन संक्रमण के सबसे अधिक 238 मामले दर्ज है. जिसके देखते हुए (Delhi Goverment) दिल्ली सरकार ने रोजाना तीन लाख वैक्सीन लगाने का एलान किया है. इनमें बच्चों का वैक्सीनेशन भी शामिल है. जो अगले महीनें यानी जनवरी 2022 से शुरू होंगे.
Delhi स्वास्थ मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा..
इसकी जानकारी देते हुए (Delhi) दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि, दिल्ली में कल कोविड के 496 मामले आए थे, अब पॉजिटिविटी रेट 1% के पास है. अभी तक जितने भी मामले आए हैं उनमें बाहर से आने वाले लोगों में ओमिक्रोन ज़्यादा हुआ है और उनके संपर्क में आने वाले लोग संक्रमित हुए हैं. डेल्टा के मुक़ाबले ओमिक्रोन का असर कम है.ओमिक्रोन के कारण कोरोना केस में बढ़ोतरी हुई. हम (Delhi) दिल्ली में रोज़ाना 3 लाख लोगों को वैक्सीन लगाने के लिए तैयार हैं. DDMA की बैठक में आगे के निर्णय लिए जाएंगे. जिन वैक्सीनेशन सेंटर में अबतक वैक्सीन दी गई है उन्हीं सेंटर में बच्चों को वैक्सीन दी जाएगी.
🏥Delhi Health Bulletin – 28th December 2021🏥 #delhiFightsCorona pic.twitter.com/zXOXi9UhjU
— CMO Delhi (@CMODelhi) December 28, 2021
Delhi मैट्रो स्टेशन पर दिखी भारी भीड़
संक्रमण के बढ़ते मामले के चलते सरकार द्वारा लगाई पांबदिया से लोगों का दैनिक जीवन भी प्रभावित हो रहा है. जिसका असर बुधवार को दिल्ली के लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर लोगों की भारी भीड़ के रूप में दिखी. दरअसल बीते दिन दिल्ली (Delhi) में अब सार्वजनिक परिवहन को 50% क्षमता के साथ चलाने के निर्णय के लिया गया था जिसके बाद आज सुबह लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइनो के साथ लोगों की भारी भीड़ दिखी गई. लोग परेशान दिखें. कि वो वक्त पर अपने ऑफिस या कॉलेज पहुंच पाएंगे या नही.
देश में ओमिक्रॉन के मामले..
सरकारी आकड़ो के अनुसार देश में ओमिक्रॉन के अब तक 781 मामले दर्ज किए जा चुके है. जिनमे (Delhi) दिल्ली 238 मामलोंह के साथ सूची में टॉप पर बनी हुई है. वहीं महाराष्ट्र 167 संक्रमितो के दूसरे स्थान पर है. इसके अलावा वहीं गुजरात में 78 मामलों, तेलंगाना में 62, तमिलनाडु में 45 मामले समेत करीब 20 राज्यों में ओमिक्रॉन के मामले सामने आए है.
ये भी पढ़े…
Punjab election: बीजेपी और कैप्टन का गंठबधन फाइनल, सीट बंटवारे पर ये हुआ तय
दोनों डोज ले चुके 60 वर्ष के लोगों को रखना होगा ये अंतर, तभी होंगे Precaution Dose के लिए योग्य