स्टोरी हाईलाइट्स
साड़ी पहनकर रेस्तरां जाना गुनाह?
रेस्तरां के कर्मचारियों ने महिला को नहीं दी एंट्री
बाद में रेस्तरां ने पेश की सफाई
राजधानी दिल्ली से एक अनोखा मामला सामने आया है। दिल्ली (Delhi Restaurant) के एक रेस्तरां को लेकर विवाद छिड़ा हुआ है। दरअसल, एक महिला रेस्तरां के अंदर साड़ी पहनकर गई थी, जिसकी वजह से कर्मचारियों ने महिला को एंट्री नहीं दी। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद रेस्तरां ने सफाई पेश की है।
साड़ी पहनी तो Delhi Restaurant में एंट्री नहीं ?
राजधानी दिल्ली (Delhi) के अंसल प्लाजा के एक रेस्तरां में उस समय बवाल मच गया जब एक महिला वहां साड़ी पहनकर आई। जिसके बाद रेस्तरां के कर्मचारियों ने महिला को एंट्री नहीं दी। दरअसल, 20 सितंबर को महिला ने वीडियो शेयर किया था। महिला ने फेसबुक पर लिखा ‘इस वीडियो को ध्यान से सुनें क्योंकि दिल्ली के एक रेस्तरां में साड़ी एक स्मार्ट पोशाक नहीं है। होटल स्टाफ की तरफ से साड़ी के खिलाफ कई बहाने दिए गए। लेकिन मुझे रेस्तरां में बैठने नहीं दिया गया। क्योंकि हमारे देश की साड़ी को एक स्मार्ट आउटफिट नहीं माना जाता।
रेस्तरां ने पेश की सफाई
वहीं मामले का जब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया तो रेस्तरां ने सफाई पेश की है। रेस्तरां ने कहा कि ‘इसको गलत तरीके से पेश किया गया है। हम आधुनिक से पारंपरिक तक सभी ड्रेस कोड के मेहमानों का स्वागत करते हैं। एक गेस्ट रेस्तरां आई थी और उनसे इंतजार करने के लिए कहा गया था उनके नाम से पहले से कोई रिजर्वेशन नहीं था। वह स्टाफ से लड़ने लगी और मैनेजर को थप्पड़ मार दिया। हमारे रेस्तरां में ट्रेडिशनल ड्रेस कोड में लोग आते हैं’।
ये कौन तय कर रहा कि साड़ी ‘स्मार्ट वियर’ नहीं?
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग रेस्तरां के के खिलाफ गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। लेखिका शेफाली वैद्य ने रेस्तरां के खिलाफ नाराजगी जताते हुए लिखा कि ‘ये कौन तय कर रहा है कि साड़ी ‘स्मार्ट वियर’ नहीं है? मैंने अमेरिका, UAE के साथ-साथ UK के मशहूर रेस्तरां में साड़ी पहनी है। मुझे किसी ने नहीं रोका और कोई अक्वीला रेस्तरां (Aquila restaurant ) भारत में एक ड्रेस कोड बना कर तय कर रहा है कि साड़ी स्मार्ट नहीं है ! यह आश्चर्यजनक है।’
https://twitter.com/ShefVaidya/status/1440561613312954371