स्टोरी हाईलाइट्स
दरिया बनी दिल्ली
दिल्ली NCR में येलो अलर्ट जारी
सड़कों पर घुटनों तक भरा पानी
दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में शुक्रवार देर रात शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। राजधानी दिल्ली समेत नोएडा-ग्रेटर नोएडा आदि कई इलाकों में घनघोर बारिश हो रही है। वहीं बारिश (Delhi Rains) की वजह से दिल्ली दरिया नजर आ रही है। जगह-जगह जल जमाव से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली सरकार विकास के दावे तो करती है लेकिन बारिश के बाद जो सच्चाई सामने आई है, उसने दिल्ली सरकार के विकास की पोल खोल दी है।
दिल्ली NCR में येलो अलर्ट जारी
Delhi-NCR में शुक्रवार देर रात शुरू हुई बारिश ने लोगों की दिक्कतें बढ़ा दी हैं। वहीं बारिश को लेकर दिल्ली NCR वालों को अभी राहत मिलने की उम्मीद नहीं हैं। बारिश को लेकर भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली-एनसीआर के लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert) जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली-एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की से लेकर मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है।
#WATCH | Buses stuck amid waterlogged roads following heavy rains in the National Captial; visuals from Madhu Vihar area. pic.twitter.com/3TyZJWxAix
— ANI (@ANI) September 11, 2021
(Delhi Rains) दरिया बनी दिल्ली
बारिश के चलते पानी सड़कों से लेकर लोगों के घरों तक घुस गया है। पूरी दिल्ली दरिया के रूप में नजर आ रही है। वहीं बारिश के बाद सबसे ज्यादा जल जमाव की स्थिति आरके पुरम और मोतीबाग में देखने को मिली है। मोतीबाग रेलवे स्टेशन के पास घुटनों तक पानी भर गया है। गाड़ियों के पहिए सड़कों पर डूबे नजर आ रहे हैं। दिल्ली की जनता हर साल सरकार से उम्मीद लगाती है कि इस बार जल जमाव से छुटकारा मिल जाएगा, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है।
https://twitter.com/drapr007/status/1436564403395072000
नोएडा में छाए काले बादल
राजधानी दिल्ली के अलावा नोएडा (Noida) में भी बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। नोएडा में काले घने बादलों की वजह से सुबह अंधेरा छाया रहा जिसकी वजह से लोगों को गाड़ियों की लाइट जलाकर चलना पड़ा। नोएडा के कई इलाकों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है।
ये भी पढ़ें- Manchester Test विवाद पर फैसला अब तक नहीं, भारतीय खिलाड़ियों के मना करने पर रद्द हुआ मैच?
भारी बारिश से पारा लुढ़का
लगातार हो रही बारिश के चलते तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद, हिंडन एयरबेस, लोनी, दादरी में भी कई घंटों तक तेज बरसात हुई।
Chhapraula, Noida, Dadri, Greater Noida) Karnal, Rajaund, Assandh, Safidon, Panipat, Gohana, Gannaur, Sonipat, Kharkhoda, Jind, Rohtak, Jhajjar (Haryana)
— India Meteorological Department (@Indiametdept) September 11, 2021