Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यदिल्ली एनसीआरDelhi News: सैलून ने कर दी गलत हेयर कटिंग, मॉडल ने किया...

Delhi News: सैलून ने कर दी गलत हेयर कटिंग, मॉडल ने किया केस, मिला 2 करोड़ का मुआवजा

स्टोरी हाईलाइट्स
गलत हेयर कटिंग काटने पर 2 करोड़ का जुर्माना
गलत कटिंग की वजह से बर्बाद हो गया करियर
8 हफ्ते में देनी होगी मुआवजे की राशि

राजधानी दिल्ली (Delhi News) से एक अजीब ख़बर सामने आई है।  क्या आपने पहले ऐसी कोई खबर सुनी या पढ़ी है जिसमें हेयर कटिंग गलत काटने पर सैलून वाले को मुआवजा देना पड़ा हो। वो भी हजार या लाख नहीं बल्कि दो करोड़ रुपये।  ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सामने आया है।  यहां एक मॉडल की गलत हेयर कटिंग करने पर सैलून को उसे दो करोड़ रुपये का मुआवजा देना पड़ा है।

दो करोड़ का मुआवजा (Delhi News)

दरअसल, मामला राजधानी दिल्ली का है।  साल 2018 में दिल्ली के होटल में एक मॉडल ने हेयर कटिंग और हेयर ट्रीटमेंट करवाया था।  उस वक्त सैलून ने मॉडल के गलत तरीके से बाल काट दिए थे।  गलत हेयर ट्रीटमेंट की वजह से उनके बालों और सिर को नुकसान पहुंचा था।  इसके बाद केस करने पर राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निस्तारण आयोग ने सैलून को उस महिला को 2 करोड़ रुपये का मुआवजा देने का निर्देश दिया है।

गलत कटिंग की वजह से बर्बाद हो गया करियर

हेयर कटिंग कराने वाली मॉडल आशना रॉय ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग (NCDRC) में एक शिकायत दर्ज कराई थी।  जिसमें उन्होंने कहा था कि दिल्ली स्थित पांच सितारा होटल के सैलून में न सिर्फ उनके बाल गलत तरीके से काटे गए।  बल्कि बालों का उपचार भी गलत तरीके से किया।  मॉडल युवती ने कहा कि इससे न केवल उनका करियर प्रभावित हुआ, बल्कि उसका बड़ा मॉडल बनने का सपना भी टूट गया।

आशना रॉय ने कहा कि मैंने सैलून में साफ तौर पर बालों को आगे से लंबे ‘फ्लिक्स’ रखने और पीछे से बालों को चार इंच काटने को कहा था।  लेकिन हेयरड्रेसर ने अपनी मर्जी से महज चार इंच बाल छोड़कर उसके लंबे बालों को पूरी तरह से काट दिया।

ये भी पढ़ें- PM Modi US Visit: PM मोदी से मुलाकात के बाद बोलीं कमला हैरिस- पाकिस्तान आतंकवाद में शामिल

बता दें कि मॉडल आशना रॉय (Aashna Roy) ने इसकी शिकायत सैलून के मैनेजर से भी की थी। लेकिन उन्होंने दोबारा निशुल्क हेयर कटिंग की बात कह कर मामला रफा दफा कर दिया था। जिसके बाद आशना रॉय ने राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में शिकायत दर्ज कराई थी। जिस पर आयोग ने फैसला सुनाते हुए मॉडल आशना रॉय को 2 करोड़ रुपये मुआवजा दिलाए जाने के निर्देश दिए हैं। मुआवजे की राशि 8 हफ्ते के अंदर पीड़ित को दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments