स्टोरी हाइलाइट्स
Delhi सरकार की नई मुहिम
अब चलेगी दिल्ली की योगशाला
नई दिल्लीः कोरोने के बढ़ते मामलों के देखते हुए दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नया एलान किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में जो लोग होम आइसोलेशन में हैं हम उनके लिए योग और प्राणायाम की स्पेशल ऑनलाइन क्लास साथ ही कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ऑनलाइन ट्रेनिंग दी जाएगी. जो इस महामारी से बचाव में कारगर हो. सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार ने ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत एक नई पहल शुरू कर रही है.
खुलासाः Omicron का हल्का इंफेक्शन भी शरीर के इन अंगों को कर रहा है डैमेज, नई स्टडी का दावा
Delhi में कोरोना
बता दें Delhi में कोरोना से हालात खराब है. हर रोज संक्रमण के आंकड़ों में भी तेजी देखी जा रही है. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने सोमवार को ही दिल्ली सरकार ने राज्य में सभी प्राइवेट दफ्तरों को बंद करने के आदेश जारी कर दिया है. और सभी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने का निर्देश दिया है.
Delhi सरकार का एलान
मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेस कर दिल्ली सीएम केजरीवाल ने कहा कि पूरे देश में कोरोना के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं, दिल्ली में भी मामले बढ़ रहे हैं लेकिन पिछले दो-तीन दिन से Delhi में कोरोना के मामले बढ़ने की रफ्तार कम हुई है. 1500-2000 बेड भरे हैं, बाकी सभी मरीज़ होम आइसोलेशन में हैं. वो घर बैठे हमारे इंस्ट्रक्टर के साथ योग कर पाएंगे. इंस्ट्रक्टर की बहुत बड़ी टीम तैयार की गई है जिनको कोरोना से संबंधित आसन और प्राणायाम की विशेष ट्रेनिंग दी गई है
Delhi में आंकड़े
बीते दिन दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण के 19166 नए मामले सामने आए है. जिसेक बाद दिल्ली में संक्रमण दर 25 फीसदी पर पहुंच गई है. एक स्टडी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली मेंं कोरोना टेस्ट कराने वाला हर चौथा व्यक्ति पॉजिटिव पाया जा रहा है. जिसको देखते हुए दिल्ली सरकार ने ये फैसला लिया है. वहीं दिल्ली के अलावा महाराष्ट्र, तमिलनाडु, बंगाल और कर्नाटक में भी कोरोना से हालात चिंताजनक है. जहां हर रोज संक्रमण के आंकड़ो में बढ़ोतरी सामने आ रही है.
होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे सभी कोरोना संक्रमित मरीज़ जल्द से जल्द स्वस्थ हो सकें, इसके लिए दिल्ली सरकार ‘दिल्ली की योगशाला’ के तहत एक नई पहल शुरू कर रही है। Press Conference | LIVE https://t.co/0clJJX9a9z
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 11, 2022
ये भी पढ़े…
COVID19: के नए मामले बीते दिन से कम, लेकिन डरा रहें हैं मौत समेत इन चीजों के आंकड़े
Urfi Javed का ब्लैक ब्रा और ब्लैक मिनी स्कर्ट में दिखा बोल्ड अंदाज, फैंस बोलें लगा दी आग