स्टोरी हाइलाइट्स
संसद भवन के 400 कर्मचारी पॉजिटिव
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहें मामले
दैऩिक मामलों में 21 फीसदी बढ़ोतरी
New Delhi (नई दिल्ली): देशभर कोरोना महामारी का तीसरा दौर शुरू हो चुका है. रोजना संक्रमण के मामलों ने भी रिकॉर्ड 1 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है. एक बार फिर हर दिन संक्रमण के रिकॉर्ड मामले दर्ज किए जा रहें है. वही राष्ट्रीय राजधानी Delhi में भी अब कोरोना का कहर जारी है. इसी बीच कोरोना संक्रमण ने दिल्ली में स्थित देश की संसद भवन में भी प्रवेश कर लिया है. जहां काम करने वाले कर्मचारी, सुरक्षाकर्मियों समेत कुल 400 से ज्यादा लोगों पॉजिटिव पाए गए है. बीते 6 और 7 जनवरी को संसद के सभी कर्मचारियों का कोरोना टेस्ट कराया गया जिसमें ये संक्रमित पाए गए है.
कोरोना के दैनिक मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी
बता दें कि 7 जनवरी को देशभर में सरकारी आंकड़ों के अनुसार रिकॉर्ड कोरोना के 1,41,986 नए मामले दर्ज किए गए है. जिसके बाद देश में कुल सक्रिय मामला बढ़कर 4,72,169 हो गया.भारतीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार के मुताबिक, भारत में बीते 11 दिन में संक्रमण के दैनिक मामलों में 21% तक की वृद्धि दर्ज की गई है.
Delhi में हालात हो रहे बेकाबू
वहीं Delhi में बीते एक दिन में संक्रमण के मामलों में 3 हजार से अधिक मामलों की वृद्धि दर्ज की गई है. जिसके बाद दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 48178 पर पहुंच गई हैं. वहीं दूसरे लहर की तरह इस बार भी महाराष्ट्र देश में संक्रमण के मामलों में सूची में नबंर 1 पर बना हुआ है. जहां बीते 24 घंटों में संक्रमण के 41,434 नए मामले सामने आए है. हालांकि यहां महाराष्ट्र सरकार ने सख्त पाबंदियां लागू कर दी है.
खाद्य वितरण के नियमों में होगा बदलाव, जानिएं अब किसे नहीं मिलेगा राशन
सीएम उद्धव ठाकरे ने जनता से की अपील
वहीं राज्य में बढ़ते मामलों को लेकर महाराष्ट्र सरकार के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रदेश की जनता से अपील करते हुए कहा कि, मैं दोहराता हूं कि हम अनावश्यक भीड़ को कम करना चाहते हैं लेकिन कोई तालाबंदी नहीं करना चाहते हैं. कोई भी प्रतिबंध तब तक प्रभावी नहीं होगा जब तक कि हम सभी COVID प्रोटोकॉल का पालन नहीं करते. मेरा आपसे अनुरोध है कि लक्षणों के प्रति सतर्क रहें और जल्द से जल्द मेडिकल सलाह लें.
ये भी पढ़े…..
Vidya balan: जब इंडस्ट्री को छोड़ने का कर लिया था फैसला, इंटरव्यू में बतायी थी इसकी वजह
Sara को बाइक पर घुमाना Vickey को पड़ा मंहगा हो गई FIR, पुलिस ने बताया क्या था मामला