दिल्ली (Delhi) में भारी बारिश ने कहर मचाया हुआ है। कहीं जलजमाव की स्थिति बनी हुई है तो वहीं नॉर्थ दिल्ली के मंडी इलाके के मलकागंज में एक तीन मंजिला बिल्डिंग (Delhi Building Collapse) भरभराकर गिर गई। बिल्डिंग के मलबे की चपेट में आने से दो बच्चों की जान चली गई। वहीं राहत बचाव का कार्य जारी है। मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। दिल्ली सेंट्रल रेंज के ज्वाइंट सीपी एनएस बुंदेला के अनुसार, मौके पर पुलिस, MCD और NDRF की टीमें मौजूद हैं।
कई लोगों के फंसे होने की आशंका (Delhi Building Collapse)
चश्मदीदों की मानें तो बिल्डिंग के मलबे में कई लोग अभी भी दबे हुए हैं। दमकल विभाग (Fire department) के मुताबिक दोपहर 12 बजे एक फोन कॉल आई थी। जिसमें बताया गया कि सब्जी मंडी में रॉबिन सिनेमा के पास तीन मंजिला रिहायशी इमारत ढह गई है। जानकारी मिलते ही मौके पर दमकल विभाग की सात गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत बचाव के कार्य में जुट गई। मलबे से एक बुजुर्ग का रेस्क्यू किया गया है। वहीं बिल्डिंग के पास से गुजर रहे दो बच्चे मलबे की चपेट में आने से घायल हो गए। जिनको रेस्कयू टीम ने बाहर नकाला और अस्पताल पहुंचाया। जहां उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस के मुताबिक तीन से चार लोगों के दबे होने की आशंका है।
Delhi Building Collapse पर सीएम किया ट्वीट
इमारत ढ़हने की ख़बर सामने आते ही हड़कंप मच गया। हर तरफ अफरा तफरी का माहौल हो गया। हादसे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि, “सब्जी मंडी इलाके में इमारत गिरने का हादसा बेहद दुखद। प्रशासन राहत और बचाव कार्य में जुटा है, ज़िला प्रशासन के माध्यम से मैं खुद हालात पर नज़र बनाए हूं”।
बिल्डिंग मालिक के खिलाफ होगी कार्रवाई
दरअसल, जो इमारत ढही है उसके ग्राउंड फ्लोर पर काम चल रहा था। इमारत ढ़हने की घटना सामने आने के बाद पुलिस (Delhi Police) एक्शन में नजर आ रही है। पुलिस का कहना है कि बिल्डिंग मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मालिक के खिलाफ पुलिस IPC की धारा 304, 34 के तहत मामला दर्ज कर सकती है। हालांकि, पुलिस मामले की जांच में जुटी है। इमारत किस वजह से गिरी है इसकी जांच की जा रही है।
बारिश की वजह से गिरी इमारत?
इमारत गिरने के बाद कई सवालिया निशान लगाए जा रहे हैं। दरअसल, जो बिल्डिंग गिरी है उसमें कोई रहता नहीं था। उसके ग्रांउड फ्लोर पर कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा था। गौरतलब है बीते कई दिनों से दिल्ली एनसीआर में बारिश ने कहर बरपाया हुआ है। आशंका जताई जा रही है कि भारी बारिश की वजह से बिल्डिंग गिरी है।
बता दें कि इससे पहले भी कई बार दिल्ली में बिल्डिंग ढहने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले रविवार को दिल्ली के नरेला में एक इमारत ढह गई थी। राहत की बात ये रही थी कि उसमें कोई हताहत नहीं हुआ था।