Wednesday, November 29, 2023
Google search engine
होमदेशपाकिस्ताना को रक्षा मंत्री Rajnath Singh की दो टूक, पीओके भारत का...

पाकिस्ताना को रक्षा मंत्री Rajnath Singh की दो टूक, पीओके भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और रहेगा

नई दिल्लीः केंद्रीय रक्षा मंत्री Rajnath Singh जम्मू-कश्मीर के दौरे पर है. कारगिल विजय दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भारतीय सेना के जवानों के बीच मौजूद रहे. 23वें कारगिल दिवस के मौके पर कारगिल वाॅर मेमोरियल में 24 से 26 जुलाई तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन होना है.

 

Rajnath Singh ने शहीदों के परिजनों से की मुलाकात

इस दौरान रक्षामंत्री Rajnath Singh ने लोगों को संबोधित भी किया और कहा कि, ‘देश की सेवा में अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों को हम आज याद कर रहे हैं. हमारी सेना ने हमेशा देश के लिए यह सर्वोच्च बलिदान दिया है. 1999 के युद्ध में हमारे कई वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी, मैं उन्हें नमन करता हूं. इस दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कारगिल दिवस के मौके पर जम्मू में ड्यूटी के दौरान जान गंवाने वाले सुरक्षाकर्मियों के परिजनों से भी मुलाकात की.

नेहरू की आलोचना नहीं करूंगा, नीति खराब हो सकती है नीयत नहींः Rajnath Singh

रक्षा मंत्री Rajnath Singh ने अपने संबोधन लद्दाख में चीन के कब्जे और देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित डवाहर लाल नेहरू का जिक्र करते हुए कहा कि 1962 में चीन ने हमारे प्रधानमंत्री के रूप में पंडित नेहरू के साथ लद्दाख में हमारे क्षेत्र पर कब्जा कर लिया. मैं उसकी मंशा पर सवाल नहीं उठाऊंगा. इरादे अच्छे हो सकते हैं लेकिन यह नीतियों पर लागू नहीं होता है.

हालाँकि, आज का भारत दुनिया के सबसे शक्तिशाली देशों में से एक है. मैं भी एक विशेष राजनीतिक दल से आता हूं, लेकिन मैं भारत के किसी भी प्रधानमंत्री की आलोचना नहीं करना चाहता. किसी की नीतियों को लेकर तो हम आलोचना कर सकते हैं, लेकिन किसी की नीयत को लेकर सवाल नहीं उठा सकते.

पीओके भारत का हिस्सा था, है और रहेगा: Rajnath Singh

इसके साथ ही देश के रक्षामंत्री ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि, पाक अधिकृत कश्मीर पर भारत की संसद में प्रस्ताव पारित हुआ था. पाक अधिकृत कश्मीर भारत का हिस्सा था, भारत का हिस्सा है और रहेगा. ये कैसा हो सकता है कि शिव के स्वरूप बाबा अमरनाथ हमारे यहां हो और मां शारदा शक्ति स्वरूपा LoC के पार हो.

ये भी पढ़े…

World Athletics Championdhip में रजत पदक जीतने के बाद Neeraj Chopda ने कही दिल की बात, बताया कैसे मिस हो गया गोल्ड

रक्षा निर्यात में भारत का नया रिकॉर्ड, बीते एक साल में बेचे 13,000 करोड़ के हथियार, चौंका देगी खरीददार देशों की सूची

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments