नई दिल्लीः Sri Lanka में चल रहे आर्थिक संकट और विरोध प्रदर्शन के बीच श्रीलंका में आपातकाल का एलान कर दिया गया है. राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने शुक्रवार को इमेरजेंसी की घोषणा की है. जिसके बाद अब सुरक्षा बलों को देश में जारी आर्थिक संकट को लेकर सरकार के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शनों से निपटने के लिए दूसरी बार व्यापक अधिकार मिल गए हैं.
सौरव गांगुली के घर खाने पर पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, तो ममता बनर्जी ने गांगुली को दी ये सलाह
देशव्यापी हड़ताल के बीच Sri Lanka में लगा आपातकाल
आर्थिक तंगी से जूझ रहे भारत के पड़ोसी देश Sri Lanka में मध्यरात्रि यानी 12 बजे (7 मई) से आपातकाल लगाने का एलान कर दिया गया था. जिसकी जानकारी श्रीलंका की मीडिया ने राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के मीडिया डिवीजन के हवाले से दी थी. बात दे कं श्रीलंका में हालात इतने ज्यादा खराब हैं कि लोगों को मूलभूत सुविधाएं भी नहीं मिल पा रही हैं, जिसके चलते लगातार विरोध प्रदर्शन जारी हैं.
Sri Lanka के राष्ट्रपति की तरफ से जारी हुआ ये बयान
आपातकाल के संबंध में Sri Lanka राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा कि बिगड़ते आर्थिक संकट को लेकर राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के इस्तीफे की मांग को लेकर ट्रेड यूनियनों ने शुक्रवार को देशव्यापी हड़ताल की थी. ऐसे में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए आधी रात के बाद आपातकाल लागू किया गया है. राष्ट्रपति की ओर से यह एलान ऐसे समय में किया गया है, जब छात्र कार्यकर्ताओं ने देश की संसद का घेराव करने की चेतावनी दी थी. देश में आर्थिक संकट से निपटने में नाकाम रही सरकार को हटाने की मांग को लेकर ट्रेड यूनियनों ने देशव्यापी हड़ताल शुरू की है.
कोरोना से होने वाली मौत को लेकर WHO दावे को भाजपा ने बताया फर्जी, राहुल गांधी पर भी बोला हमला
लगातार जारी है देशव्यापी हड़ताल
श्रीलंका में आर्थिक संकट से निपटने में नाकाम रहे राष्ट्रपति और सरकार के इस्तीफे की मांग लेकर पूरे देश के व्यापार संघ देशव्यापी हड़ताल पर रहे. स्वास्थ्य, डाक, बंदरगाह और अन्य सरकारी सेवाओं से जुड़े ज्यादातर व्यापार संघ हड़ताल में शामिल हैं. हालांकि सत्तारूढ़ दल के समर्थक कई व्यापार संघ इसमें शामिल नहीं हैं. वहीं इस देशव्यापी हड़ताल के बीच विद्यार्थियों ने चेतावनी दी है कि राष्ट्रपति गोतबाया राजपक्षे ने पद नहीं छोड़ा तो वे संसद का घेराव करेंगे. इंटर यूनिवर्सिटी स्टूडेंट फेडरेशन (आईयूएसएफ) ने संसद तक जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया है और वहां लगातार प्रदर्शन कर रही है. पुलिस ने विद्यार्थियों को हटाने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े और वाटर कैनन का इस्तेमाल किया.
ये भी पढ़े…
विदेश यात्रा करने वालों को सरकार ने दी ये बड़ी राहत. जानिए
अगले 5 दिन तेजी से बदलेगा मौसम, चक्रवात का अनुमान, इन राज्यों में हीट वेव की चेतावनी?