Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडयूपी में अखिलेश यादव ने निकाली साइकिल यात्रा, बीजेपी सरकार पर आरोपों...

यूपी में अखिलेश यादव ने निकाली साइकिल यात्रा, बीजेपी सरकार पर आरोपों की झड़ी

स्टोरी हाईलाइट्स
अखिलेश यादव ने निकाली साइकिल यात्रा
बीजेपी को घेरने के लिए साइकिल यात्रा
 ‘झूठ पर झूठ बोल रही सरकार’

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।  इसको लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां शुरू कर दी है।  इसी के तहत समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष Akhilesh Yadav ने साइकिल यात्रा निकाली…सपा की ये साइकिल यात्रा प्रदेश के हर जिले में निकाली गई…जहां अखिलेश यादव ने इस साइकिल यात्रा को लखनऊ में संचालित किया…वहीं डिंपल यादव ने कन्नौज से इस यात्रा को रवाना किया।

साइकिल यात्रा के दौरान बीजेपी पर Akhilesh Yadav के आरोप

अपने साइकिल यात्रा में Akhilesh Yadav ने बीजेपी को बेरोजगारी, महंगाई, खेती और किसानी समेत कई मुद्दों पर सरकार को घेरा…अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी झूठ बोलने में नंबर एक पार्टी है…वो हर मुद्दे पर झूठ पर झूठ बोल रही है।  पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार कोरोना की दूसरी लहर के दौरान आमलोगों की मदद करने में पूरी तरह नाकाम रही।

‘सरकार की नाकामी से गंगा में बही लाशें’

अपने आरोपों की फेहरिस्त लंबी करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि जब कोरोना की वजह से लोगों की जान जा रही थी।  तब उत्तर प्रदेश में दवाओं की कालाबाजारी जमकर हो रही थी।  कोरोना की वजह से लोगों की मौत हुई, यह सरकार की नाकामी को दर्शाती है।  यह सरकार की विफलता ही थी जिसकी वजह से बड़ी संख्‍या में लोग मारे गए।  सरकार की नाकामी ही कही जाएगी कि मजबूरी में लोगों को गंगा में लाशें बहानी पड़ी।  लेकिन सरकार इस सच्चाई को स्वीकार नहीं कर रही है।

यूपी को नई दिशा देने का दावा

अपने साइकिल यात्रा के दौरान सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दावा किया कि हम यूपी को नई दिशा देना चाहते हैं।  जिसकी वजह यह है कि बीजेपी की सरकार हर मोर्चे पर नाकाम रही है।  कोरोना काल में सरकार मरीजों को ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा पाई है। इसलिए अब जनता में नाराजगी है।  ऐसे में हो सकता है जनता सपा को 400 सीटें जितवा दें।

‘बीजेपी की मैनिफेस्टो नहीं मनी फेस्टो’

अखिलेश यादव ने यह भी आरोप लगाया है कि बीजेपी ने अभी तक अपना चुनावी घोषणा पत्र नहीं खोला है।  लेकिन बीजेपी वाले मैनिफेस्टो नहीं मनी फेस्टो बनाते हैं।  इधर अब जैसे जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं।  बीजेपी वालों को दलित और मुस्लिम याद आ रहे हैं।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments