Saturday, December 2, 2023
Google search engine
होमराज्यदिल्ली एनसीआरCrackers ban in Delhi: इस साल भी लगा पटाखों पर पहरा, केजरीवाल...

Crackers ban in Delhi: इस साल भी लगा पटाखों पर पहरा, केजरीवाल सरकार ने किया बैन

स्टोरी हाईलाइट्स
इस बार भी दिवाली रहेगी सूनी
दिल्ली में पटाखों पर पूर्ण प्रतिबंध
सीएम केजरीवाल ने लगाई रोक

दिवाली (Diwali) को लेकर हर साल सरकार की तरफ से दिशा निर्देश जारी किए जाते हैं।  इस साल भी दीवाली सूनी नजर आएगी।  दिल्ली सरकार ने पटाखों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध (Crackers ban in Delhi) लगा दिया है।  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर बताया कि पिछले तीन साल से दीवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्थिति को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है।

‘व्यापारी पटाखे का भंड़ारण न करें’ Crackers ban in Delhi

दिवाली को आने में बेशक अभी समय हो लेकिन पटाखों को लेकर दिल्ली सरकार ने दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं।  मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि “पिछले 3 साल से दिवाली के समय दिल्ली के प्रदूषण की खतरनाक स्तिथि को देखते हुए पिछले साल की तरह इस बार भी हर प्रकार के पटाखों के भंडारण, बिक्री एवं उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जा रहा है।  जिससे लोगों की जिंदगी बचाई जा सके”

केजरीवाल ने दूसरे ट्वीट में व्यापारियों से अपील करते हुए लिखा कि “ पिछले साल व्यापारियों द्वारा पटाखों के भंडारण के पश्चात प्रदूषण की गंभीरता को देखत हुए देर से पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया जिससे व्यापारियों का नुकसान हुआ था।  सभी व्यापारियों से अपील है कि इस बार पूर्ण प्रतिबंध को देखते हुए किसी भी तरह का भंडारण न करें”

दिवाली के बाद धुएं में नजर आती है Delhi

हर साल दीवाली के बाद दिल्ली एनसीआर (Delhi NCR) में चारो तरफ धुआं हीं धुआं नजर आता। ऐसे में सांस लेना तो दूर की बात वाहनों का सड़कों पर चलना मुश्किल हो जाता है।  सड़कों पर दिन में ही अंधेरा छा जाता है।  दिल्ली सरकार हर साल दीवाली से पहले पटाखों की खरीद और बिक्री पर प्रतिबंध लगाती है।  बावजूद इसके पटाखें लोगों के घरों में नजर आ आते हैं।

विंटर एक्शन प्लान से कम होगा प्रदूषण ?

दिल्ली सरकार की बैठक में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय (Gopal Ray) ने कहा कि , ‘बैठक का मकसद दिल्ली के अंदर प्रदूषण के खिलाफ इस जंग में संयुक्त कार्य योजना का निर्माण करना है। हमने अलग-अलग विभागों के लिए विशिष्ट कार्य दिए हैं।  जिस पर सभी विभागों को 21 सितंबर तक अपना एक्शन प्लान बना कर पर्यावरण विभाग को सौंपना है।  जिसके अनुरूप हम सरकार का विंटर एक्शन प्लान तैयार करेंगे’।

ये भी पढ़ें- Terrorists Arrested: देश दहलाने की कोशिश नाकाम, निशाने पर थे त्योहार, 6 आतंकी गिरफ्तार

बता दें कि दिल्ली में सर्दियों के दौरान हर साल प्रदूषण (Pollution) काफी खतरनाक स्तर पर पहुंच जाता है। सरकार हर साल नए-नए प्लान बनाती हैं, बाबजूद इसके सफलता हाथ नहीं लगती है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments