Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशदिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार ने दी राहत, 300 में रैपिड एंटीजन और...

दिल्लीवालों को केजरीवाल सरकार ने दी राहत, 300 में रैपिड एंटीजन और 500 में RT-PCR टेस्ट

स्टोरी हाईलाइट्स
दिल्ली में घटे कोरोना टेस्ट के दर
दिल्ली में अब 500 रुपये में RT-PCR टेस्ट
300 रुपये में होगा रैपिड एंटीजन टेस्ट

कोरोना की पहली और दूसरी लहर के वक्त सबसे अधिक कोई समस्या आई थी तो वो Covid Testing की थी।  सरकारी अस्पतालों में तो कोरोना के टेस्ट फ्री हो रहे थे, आज भी हो रहे हैं।  लेकिन प्राइवेट अस्पतालों और लैब्स में कोरोना टेस्ट को लेकर कई तरह की परेशानियां थी।  हालांकि यहां टेस्टिंग कराने को लेकर परेशानी कम लेकिन कीमतों को लेकर अधिक परेशानी थी।  प्राइवेट अस्पतालों और लैब्स में अलग अलग टेस्टिंग के रेट थे।  लेकिन दिल्ली वालों को इस परेशानी से राहत मिल चुकी है।

300 में रैपिड एंटीजन, 500 में RT-PCR टेस्ट

दिल्ली में अब RT-PCR टेस्ट के लिए 500 रुपये और रैपिड एंटीजन टेस्ट के लिए 300 रुपये देने होंगे।  दिल्ली में अभी तक इसके लिए 800 रुपये देने पड़ते थे।  वहीं अगर आप यह टेस्ट घर पर ही करवाते हैं।  तब आपको अब महज 700 रुपये ही देने पड़ेंगे।  पहले इसके लिए 1200 रुपये लगते थे।

Covid Testing पर केजरीवाल सरकार ने दी राहत

दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने Covid Testing की रेट फिक्स कर दिया है।  कोरोना के टेस्ट के नए दर को दिल्ली सरकार ने लागू कर दिया है।  इतना ही नहीं सभी अस्पतालों और लैब्स को निर्देश भी दे दिए हैं कि 24 घंटे के भीतर वो अपने डिस्प्ले पर इन दरों को चस्पा कर दें।  दिल्ली सरकार ने जो नए दर लागू किए हैं वो काफी राहत भरे हैं।

नए दर पर अरविंद केजरीवाल का ट्वीट

ऐसे में दिल्ली में कोरोना टेस्ट की कीमतों में भारी कटौती की गई है।  इस फैसले को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट किया है।  अपने ट्वीट में उन्होंने कहा है कि कोरोना काल में इस फैसले से आम आदमी को काफी मदद मिलेगी।  केजरीवाल सरकार इस फैसले से लोगों तक राहत देने की कोशिश कर रही है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments