नई दिल्लीः देश में बीते 24 घंटे में Covid के 7,240 नए मामले सामने आए हैं. जो मंगलवार के मुकाबले करीब 40 फीसदी अधिक रही. बीते कई दिनों से कोरोना के नए मामले तेजी देखी जा रही है. जिसके लेकर केंद्र और राज्य सरकार की चिंता बढ़ गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की टीम भी पूरी तरह हरकत में नजर आ रही है. महाराष्ट्र, दिल्ली और दक्षिण के राज्यों में ये तेजी से पांव पसार रहा है. जिससे एक बार फिर कोरोना की नई लहर या यूं कहें की कोरोना की चौथी लहर का डर लोगों को सताने लगा है.
केंद्र सरकार ने इन राज्यों को लिखी चिट्ठी
Covid के बढ़ते प्रकोप के बीच केंद्र की ओर से पांच राज्यों को चिट्ठी भी लिखी गई है, जिसमें केंद्र सरकार ने उन्हें कोरोना से निपटने के लिए तत्काल कदम उठाने की हिदायत दी है. इनमें महाराष्ट्र, केरल, तेलंगाना, तमिलनाडु और कर्नाटक शामिल हैं. जिन पर केंद्र सरकार करीब से नजर रख रही है.
➡️ 7,240 New Cases reported in last 24 hours. pic.twitter.com/jvzYB5owQY
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) June 9, 2022
देश में Covid की रफ्तार?
पिछले दो हफ्तों देश में Covid के मामले लगातार बढ़े हैं. 31 मई के बाद से लगभग हर दिन नए संक्रमितों संख्या में बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. जून के शुरूआत से लेकर अब तक सिर्फ चार और सात जून को इन केसों में थोड़ी गिरावट देखने को मिली. लेकिन फिर इसमें तेजी दिखी. 31 मई को जहां 2,338 नए केस मिले थे, वहीं 8 जून को एक दिन में 7,240 नए मामले मिले. एक हफ्ते में ही करीब 209 फीसदी का उछाल. ऐसे में जानकार भी कोरोना की चौथी लहर का खतरा जता रहे है.
महाराष्ट्र में मिले रहे Covid के सबसे अधिक मरीज
ये भी पढ़े…
भड़काऊ भाषण के मामले में असदुद्दीन ओवैसी समेत 11 के खिलाफ एफआईआर
आरबीआई ने फिर बढ़ाई रेपो रेट, आम आदमी के दैनिक जीवन पर पड़ेगा ये प्रभाव, जानिए