बेंगलूरू के एक स्कूल में 60 बच्चे कोरोना संक्रमित पाये गए
स्टोरी हाईलाइट्स
बेंगलुरू में कोरोना विस्फोट
स्कूल में 100 छात्र कोरोना पॉजिटिव
स्कूल को किया गया बंद
देश में कोरोना की रफ्तार बेशक मध्यम हो गई हो। लेकिन कोरोना केस अभी भी लगातार सामने आ रहे हैं। कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू (Covid in Bengaluru) में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है। यहां एक स्कूल में 60 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जिसमें कुछ छात्रों को तेज बुखार भी है। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।हालांकि, कोरोना के इस विस्फोट के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है।
स्कूल किया गया बंद (Covid in Bengaluru)
दरअसल, 5 सितंबर को सीनियर स्टूडेंट्स के लिए एक स्कूल को खोला गया था। जिसके बाद छात्रों में कोरोना लक्षण दिखने पर सभी की जांच की गई। जिसमें 60 छात्र और छात्राओं की कोविड रिपोर्ट पॉजिटव आई है। बेंगलुरू की डीसी जे मंजूनाथ ने बताया कि स्कूल के कुछ बच्चों को उल्टी और दस्त की शिकायत मिली। जिसके बाद इन सभी बच्चों की कोरोना जांच की गई। जांच की रिपोर्ट में कुल 60 बच्चे पॉजिटिव निकले हैं। पॉजिटिव पाए गए 60 बच्चों में से 14 बच्चे तमिलनाडु के हैं, जबकि 46 बच्चे कर्नाटक (Karnataka) के अलग-अलग हिस्सों के रहने वाले हैं।
मंजूनाथ ने बताया कि स्कूल में कोरोना (Corona Virus) केस मिलने के बाद स्कूल को बंद कर दिया गया है। अब सभी कर्मचारियों की भी कोरोना जांच की जाएगी।
6 महीने में पहली बार सबसे कम केस
देश में रिकॉर्ड वैक्सीनेशन के बाद कोरोना के मामलों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health & Family Welfare) के मुताबिक 201 दिन बाद देश में पहली बार 20 हजार से कम केस सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में 18,795 कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि इस दौरान कोरोना वायरस की चपेट में आने से 179 मरीजों की मौत हुई है।
देश में कोरोना के केसों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,97,581 हो गई। वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,92,206 रह गई है, जो 192 दिनों में सबसे कम है। वहीं देश में कोरोना से अब तक 4,47,373 लोगों की जान गई है और 3,29,58,002 कोविड मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं।