नई दिल्लीः बीते 2 साल से लगातार कोरोना महामारी (Covid 19) का प्रकोप दुनियाभर में जारी है. लोगों को उम्मीद थी कि साल 2022 में ये कोरोना महामारी खत्म हो जाएगी. लेकिन कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन औऱ पिछले कई दिनों से लगातार कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढ़ोतरी ने हालात फिर चिंताजनक कर दी है. लेकिन इसी बीच डब्ल्यूएचओ के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने कहा कि, ‘कोरोना महामारी (Covid 19) 2022 तक खत्म हो जाएगी, यदि हमसब मिलकर असमानता को खत्म कर दें.’ डब्ल्यूएचओ के प्रमुख ने यह संदेश नए साल के अपने संबोधन में दिया.
डब्ल्यूएचओ प्रमुख टेड्रोस ने Covid 19 पर कहा….
डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस ने भविष्य की बीमारियों व महामारियों से बचाव के लिए एक शर्त रखते हुए कहा की, दुनियाभर के देशों के लिए एक ‘बायोहब सिस्टम’ (BioHub System) तैयार किया है, ताकि नवीन जैविक सामग्री को साझा किया जा सके. डब्ल्यूएचओ (WHO) प्रमुख ने कहा कि 2022 की शुरुआत के साथ ही दुनियाभर में कोरोना महामारी का तीसरा साल शुरू हो गया है. कोई भी देश इस महामारी के खतरे से अछूता नहीं है.
असामानता खत्म करना जरूरी
हमारे पास कोविड-19 को रोकने और उसका इलाज करने के लिए कई नए तरीके हैं. लेकिन जब तक असमानता जारी रहेगी, तब तक इस वायरस के जोखिम उतने ही अधिक होंगे. हम इसे न रोक सकते और न ही इसकी भविष्यवाणी कर सकते हैं. यदि हम असमानता को समाप्त करेंगे तो ही महामारी को समाप्त कर सकेंगे.
Covid 19 एकमात्र खतरा नहीं
Covid-19 एकमात्र स्वास्थ्य खतरा नहीं है, जिसका दुनिया के लोग इस साल सामना करेंगे. लाखों लोग नियमित टीकाकरण, परिवार नियोजन, संक्रामक और गैर-संक्रामक रोगों के उपचार से भी वंचित हैं. विश्व को भविष्य की महामारियों से बचाने के लिए डब्ल्यूएचओ ने ‘बायोहम’ बनाया है, ताकि दुनियाभर के देश नई बॉयोलॉजिकल मटेरियल्स को साझा कर सकें.
ये भी पढ़े…
PM Modi in Meerut: जिधर भारत चलेगा उधर ही अब दुनिया चलने वाली है: मोदी