स्टोरी हाइलाइट्स
दिल्ली बना ओमिक्रॉन हॉटस्पाट
महाराष्ट्र को छोड़ा पीछे
देशभर में ओमिक्रॉन के 598 मामले
नई दिल्ली: कोरोना के बढ़ते मामलों ने एक बार फिर सरकारों की चिंता को बढ़ा दिया है. Covid के नए वैरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या में तेजी से इजाफा देखने को मिल रहा है. सराकारी आंकड़ो के अनुसार देश में अब तक कुल 598 लोग Covid के इस वैरिएंट से संक्रमित है. जो अब तक 19 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में अपना पांव पसार चुका है. लेकिन इन राज्यों में सबसे ज्यादा मामले दिल्ली में दर्ज किए गए है. इससे पहले ओमिक्रॉन के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में थे. दिल्ली में अब तक कुल 142 मामले दर्ज किए जा चुकें है. वहीं कोरोना संक्रमण (Covid 19) के दर में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. जिसके चलते दिल्ली सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया है.
राज्यों में Covid का नया वैरिएंट ओमिक्रॉन…
राज्यों में अगर ओमिक्रान संक्रमण की बात करें तो महाराष्ट्र 141, केरल 57, गुजरात 49, तेलंगाना 44, राजस्थान 43, कर्नाटक38, तमिलनाडु 34, हरियाणा 10, मध्यप्रदेश 9, ओडिशा 8, आंध्र प्रदेश 6, प. बंगाल 6, जम्मू-कश्मीर 3, चंडीगढ़ 3, उत्तर प्रदेश 2, लद्दाख 1, उत्तराखंड 1 और हिमाचल 1 में ओमिक्रॉन के मामले दर्ज है.
Covid को लेकर केंद्र सरकार ने उतारी टीम
संक्रमण (Covid 19) को रोकने के लिए लगभग सभी राज्यों में दिशा-निर्दश जारी कर लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की जा रही है. वहीं केंद्र सरकार ने द्वारा इन सभी राज्यों में स्थिति की समीक्षा के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम को भेजा जा चुका है. ताकि आगे की रणनीति को लेकर ठोस कदम उठाये जा सके.
Covid 19 के भी बढ़ रहें है मामले
Covid 19 संक्रमण के बढ़ते मामलों में सरकारों के फैसलें से ध्यान हटाकर देखें. तो जनता अब भी इस संक्रमण को लेकर गैरजिम्मेदाराना रवैया देखने को मिल रहा है. बीते दिनों दिल्ली के सरोजनी नगर मार्केट में लोगों की इक्टठा भीड़ की तस्वीर देखकर हर कोई हैरान रह गया. आलाम ये कि वहां पैर रखने की जगह नहीं दिख रही थी. जिस पर संज्ञान लेते हुए दिल्ली सरकार ने आर्ड-इवन में बाजार खोलने का आदेश जारी किया. लेकिन इसके बाद भी बाजार में भीड़ जस की तस देखने को मिल रहीं है. नतीजन दिल्ली इस समय ओमिक्रॉन संक्रमण में सबसे अधिक मामलों के साथ सूची में शीर्ष पर पहुंच गया है.
🏥Delhi Health Bulletin – 26th December 2021🏥 #delhiFightsCorona pic.twitter.com/rJS3Ps7n6z
— CMO Delhi (@CMODelhi) December 26, 2021
ये भी पढ़े…
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बयान पर विवाद, राकेश टिकैत ने दी चेतावनी
PM Modi mann ki baat: ओमिक्रॉन पर जताई चिंता, कैप्टन वरुण सिंह को याद कर कही बड़ी बात