Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमदेशSudan News: सूडान में तख्तापलट, प्रधानमंत्री हाउस अरेस्ट, हिंसा की तस्वीरें आईं...

Sudan News: सूडान में तख्तापलट, प्रधानमंत्री हाउस अरेस्ट, हिंसा की तस्वीरें आईं सामने

स्टोरी हाईलाइट्स
सूडान में हुआ तख्तापलट
हिंसा की तस्वीरें आईं सामने
सेना ने प्रधानमंत्री को किया कैद

सूडान से हिंसा की ख़बर सामने आई है। यहां सेना और नागरिकों के बीच बीते कई हफ्तों से जारी तनाव के बीच देश में तख्ता पलट (Sudan Coup) हो गया है। देश के प्रधानमंत्री अब्दुल्ला हमदोक, मंत्रिमंडल के अधिकांश सदस्यों को बड़ी संख्या में सेना ने हाउस अरेस्ट कर लिया है। जिसको लेकर US ने चिंता जताई है।

सेना ने प्रधानमंत्री को किया कैद

सूडान (Sudan) में बीते कई हफ्तों से सेना और आम नागरिकों के बीच तनाव चला आ रहा है। जिसके बाद तनाव आज हिंसा में बदल गया और देश में तख्तापलट हो गया है। सूडान के प्रधानमंत्री को सेना ने नजरबंद कर लिया है। लेटेस्ट रिपोर्ट्स के मुताबिक, सैनिकों ने सूडान टीवी और रेडियो के मुख्यालय पर धावा बोल दिया और स्टाफ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया। दूसरी ओर, प्रधानमंत्री के अभी वर्तमान ठिकाने के बारे में कोई जानकारी नहीं है।

सड़कों पर उमड़ा लोगों का हुजूम

सूडान में लोग तख्तापलट के लिए सड़कों पर उतर आए हैं। इस दौरान लोगों ने सड़कों पर आग जलाकर प्रदर्शन किया है। वहीं, देश के मुख्य लोकतंत्र समर्थक समूह सूडानीज प्रोफेशनल्स एसोसिएशन ने सैन्य तख्तापलट का मुकाबला करने के लिए लोगों से सड़कों पर उतरने का आह्वान किया है। समूह ने कहा है कि देश में इंटरनेट और फोन के सिग्नल काम नहीं कर रहे हैं।

Sudan Coup को लेकर US ने जताई चिंता

सूडान में तख्तापलट को लेकर US ने चिंता जाहिर की है। यूरोपीय संघ के विदेश मामलों के प्रमुख जोसेप बोरेल ने सोमवार को ट्वीट किया कि, सूडान में सैन्य बलों द्वारा अंतरिम प्रधानमंत्री सहित कई वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को हिरासत में लेने की खबर अत्यधिक चिंतित करने वाली है और वह उत्तर पूर्व अफ्रीकी राष्ट्र में घटनाओं पर नजर रखे हुए हैं।

ये भी पढ़ें- Amit Shah ने मंच से बुलेट प्रूफ ग्लास शील्ड हटवाई, खाट पर बैठकर लोगों से की बातचीत

बता दें कि सूडानी सैन्य और अर्धसैनिक बलों ने राजधानी खार्तूम में नागरिकों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया है। दुबई स्थित अल-अरबिया टीवी चैनल के अनुसार, सेना ने खार्तूम हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया है।

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments