22 बच्चों के कोरोना संक्रमित होने के बाद मुंबई में स्कूल सील
स्टोरी हाईलाइट्स
मुंबई में 22 बच्चे Coronavirus संक्रमित
स्कूल परिसर को BMC ने किया सील
बेकाबू हो रहा है कोरोना
देश में कोरोना (Coronavirus Update) के हालात काबू से बाहर होते जा रहे हैं। देश में अभी भी कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। गुरूवार को मुंबई (Mumbai) से डराने वाली ख़बर सामने आई है। यहां एक स्कूल में 22 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। स्कूल के कुल 95 छात्रों की कोविड जांच की गई थी। जिनमें 22 बच्चे कोरोना की चपेट में पाए गए हैं। जिसको देखते हुए बीएमसी ने स्कूल बिल्डिंग को सील कर दिया है।
Coronavirus Update सें संक्रमित बच्चे भेजे गए अस्पताल
मुंबई के अग्रीपाड़ा स्थित सेंट जोसेफ बोर्डिंग स्कूल (St Joseph Boarding School) में 15 बच्चे कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं 7 अन्य बच्चे भी कोरोना संक्रमित मिले थे। अब तक कुल 22 बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। 12 साल से कम उम्र के 4 बच्चों को नायर अस्पताल, बाल चिकित्सा वार्ड में स्थानांतरित किया गया है। वहीं 12-18 उम्र के 11 बच्चों को रिचर्डसन और क्रुडास कोविड-19 वार्ड में स्थानांतरित कर दिया गया है। इसके अलावा 7 अन्य को भी कोविड वार्ड में स्थानांतरित किया गया है। वहीं बीएमसी (BMC) ने स्कूल परिसर को सील कर दिया है।
तीसरी लहर की ओर बढ़ रहा देश
देश में कोरोना काबू से बाहर होता जा रहा है। बीते 24 घंटे में देश के अंदर 44,369 कोरोना के केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 490 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र और केरल से सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। महाराष्ट्र (Maharashtra) की बात की जाए तो यहां बीते पांच दिन में कोरोना के मामलों में रिकॉर्ड बढोतरी दर्ज हुई है। महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में 5108 मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में अभी भी 50,183 मरीजों का इलाज चल रहा है। बता दें कि महाराष्ट्र में डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) के भी लगातार मामले सामने आ रहे हैं।