नई दिल्लीः देश में Corona संक्रमण के मामले धीरे-धीरे बढ़ते ही जा रहें है. राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के मामलों में बड़ा उछाल आया है. जो बीते पांच महीने में संक्रमण के सबसे अधिक 1934 मामले मिले हैं. इससे पहले तीन फरवरी को एक दिन में 2668 मरीज मिले थे. नए मामलों के साथ Corona संक्रमण दर 8.10 फीसदी दर्ज की गई है.
शिवसेना ने इन 12 बागी विधायकों पर कार्रवाई के लिए दी याचिका, एकनाथ शिंदे ने दिया ये जवाब
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार Corona…
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बीते दिन Corona के 23,879 टेस्ट किए गए हैं. इसमें से 17,549 आरटीपीसीआर व 6330 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. होम आइसोलेशन में मरीजों की संख्या 3564 है. वहीं, अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या 265 है. इसमें से आईसीयू में 88, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 70 व वेंटिलेटर पर 21 मरीज भर्ती हैं.
बीते एक दिन में 26121 लोगों ने टीके की खुराक ली है. इसमें से 1890 लोगों ने पहली व 5135 लोगों ने दूसरी खुराक ली है। वहीं, 19096 लोगों ने एहतियाती खुराक लगवाई है। सक्रिय मरीजों की संख्या 5755 व कंटेनमेंट जोन 309 हैं.
ये भी पढ़े…
शिवसेना के बागी विधायकों ने बगावत की वजह, सीएम उद्धव को लिखी चिट्ठी असली वजह आई सामने, पढ़िए
सेबी ने खोला फॉरेन फंड विंडो: निवेशकों को एक मापक दृष्टिकोण अपनाने की जरूरत