Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशगोवा के द्वीप पर झंडा फहराने पर विवाद, नौसेना ने रद्द किया...

गोवा के द्वीप पर झंडा फहराने पर विवाद, नौसेना ने रद्द किया कार्यक्रम

स्टोरी हाइलाइट्स
गोवा के एक द्वीप पर तिरंगा फहराने पर विवाद
स्थानीय लोगों ने झंडा फहराने से मना किया
विरोध के बाद नौसेना ने रद्द किया कार्यक्रम

देश 75वां स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) मनाने जा रहा है। वहीं गोवा (Goa) में एक द्वीप पर झंडा फहराने को लेकर विवाद हो गया है। स्थानीय लोगों नें झंडा फहराने से मना कर दिया। जिसके बाद नौसेना (Indian Navy) ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिय़ा। गोवा के साओ जैसिंटो (São São Jacinto Island) द्वीप पर जश्न ए आजादी के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज (Flag of India ) फहराने का कार्यक्रम होना था। लेकिन यहां के निवासियों ने राष्ट्रीय ध्वज फहराने से मना कर दिया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। दरअसल, उन्हें डर है कि रविवार को प्रस्तावित नौसेना का कार्यक्रम इस द्वीप को प्रमुख बंदरगाह प्राधिकरण अधिनियम, 2020 के तहत भविष्य में अपने अधिकार में लेने का केंद्र सरकार का प्रयास हो सकता है।

सीएम ने कहा हर सूरत में फहराया जाएगा झंडा

झंडा फहराए जाने को लेकर जारी विवाद पर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत (Pramod  Sawant) ने कहा है कि द्वीप पर हर सूरत में झंडा (Independence Day )फहराया जाएगा। उन्होंनें ट्वीट कर लिखा कि ”यह दुर्भाग्यपूर्ण और शर्मनाक है कि जैसिंटो द्वीप पर कुछ लोग नौसेना के झंडा फहराने के कार्यक्रम पर आपत्ति कर रहे हैं। मैं इसकी निंदा करता हूं और बताना चाहता हूं कि सरकार इस तरह के कृत्यों को बर्दाश्त नहीं करेगी।’ सीएम प्रमोद सावंत ने कहा कि देश विरोधी गतिविधियों को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा। सीएम नें झंडा फहराने को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह सुनिश्चित करें।

नौसेना ने रद्द किया Independence Day का कार्यक्रम

राष्ट्रीय ध्वज फहराने को लेकर नौसेना का कार्यक्रम प्रस्तावित था। जब स्थानीय लोगों नें इसका विरोध शुंरू किया तो नौसेना ने अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया। नौसेना ने एक बयान जारी कर कहा कि, ‘आजादी का अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता (15August) के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में, रक्षा मंत्रालय ने 13 से 15 अगस्त, 2021 के बीच देश भर के द्वीपों में राष्ट्रीय ध्वज फहराने की योजना बनाई है. गोवा नौसेना क्षेत्र ने इस पहल के तहत साओ जैसिंटो द्वीप सहित गोवा के बाक़ी द्वीपों का दौरा किया. लेकिन जैसिंटो द्वीप पर इस कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा है क्योंकि यहां के निवासियों ने इसका विरोध किया था”।

यह भी पढ़ें- 15August: जम्मू कश्मीर में 4 आतंकी गिरफ्तार, दिल्ली में अलर्ट

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments