Friday, December 1, 2023
Google search engine
होमदेशAIMIM चीफ ओवैसी के विवादित वायरल वीडियो पर मचा वबाल, बीजेपी ने...

AIMIM चीफ ओवैसी के विवादित वायरल वीडियो पर मचा वबाल, बीजेपी ने दी चेतावनी

स्टोरी हाईलाइट्स

ओवैसी के विवादित वीडियो वायरल

यूपी पुलिस को दे रहें हैं धमकी

संबित पात्रा ने किया तीखा पलटवार

देश में नेताओं द्वारा विवादित बयान और भड़काऊ भाषण देनी की एक पुरानी परंपरा रही है. अक्सर सार्वजनिक मौके पर ये भावनाओं में बह जाते है. और अपनी राजनीति रोटी के सेकने के लिए जनता को मोहरा बनाकर उन्हें भड़काने का काम करते है. AIMIM (ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन) के प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी का एक विवादित वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जिसमें वह एक सभा को संबोधित करते हुए यूपी पुलिस को धमकी देते हुए नजर आ रहे हैं.

AIMIM सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा

इस वीडियों में (AIMIM) सांसद ओवैसी कह रहें हैं कि, ‘मैं तो उन पुलिस के लोगों से कहना चाहता हूं, याद रखना मेरी बात को. हमेशा योगी मुख्यमंत्री नहीं रहेगा और हमेशा मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेगा. हम मुसलमान वक्त के तिमार से खामोश जरूर हैं, मगर याद रखो हम तुम्हारे जुल्म को भूलने वाले नहीं हैं. हम तुम्हारे जुल्म को याद रखेंगे. अल्लाह… अपनी ताकत के जरिए तुम्हारी अंतिम को नेस्तनाबूद करेंगे. और हम याद रखेंगे. हालात बदलेंगे. तब कौन बचाने आएगा तुमको? जब योगी अपने मठ में चले जाएंगे, मोदी पहाड़ों में चले जाएंगे. तब कौन आएगा? हम नहीं भूलेंगे.’

11 दिन बाद वायरल हुआ वीडियो

एआईएमआईएम (AIMIM) प्रमुख और सांसद असदुद्दीन ओवैसी ये बयान 12 दिसंबर को कानपुर में दिया था. कानपुर के दौरे पर आए ओवैसी अपने 45 मिनट के भाषण में बीजेपी पर हमलावर रहें. और पुलिस को धमकी भरे लहजे में चेतावनी दी. अब 11 दिन बाद ओवैती का ये ये बयान तेजी से वारयल हो रहा है. जिसको लेकर बीजेपी के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. सोशल मीडिया पर भाजपा समर्थक इस वीडियो को लेकर विरोध दर्ज करा रहें है.

बीजेपी प्रवक्ता ने दी चेतावनी

बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने (AIMIM) ओवैसी के इस वायरल वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए तीखा पलटवार किया है. संबित पात्रा ने ट्वीट कर कहा कि, किसे धमका रहे हो मियां? याद रखना जब-जब इस वीर भूमि पर कोई औरंगजेब और बाबर आएगा तब-तब इस मातृभूमि की कोख से कोई ना कोई वीर शिवाजी, महाराणा प्रताप और मोदी-योगी बन खड़ा हो जाएगा। सुनों हम ना डरे थे मुगलों से ना जिन्नावादियों से तो तुमसे क्या खाक डरेंगे!

ये भी पढ़े

Omicron: ओमिक्रोन से बढ़ी सरकार की चिंता, दिल्ली समेत कई राज्यों में बढ़ रहें मामले, पीएम ने बुलाई उच्चस्तरीय बैठक

CM योगी ने अखिलेश यादव को किया फोन, स्वास्थ्य की जानकारी ले कही यह बात

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments