Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमराज्यविधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारी, अशोक गहलोत भूपेश बघेल को...

विधानसभा चुनावों के लिए कांग्रेस की तैयारी, अशोक गहलोत भूपेश बघेल को पार्टी ने दी ये जिम्मेदारी

नई दिल्लीः आगामी गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनावों को देखते हुए कांग्रेस ने मंगलवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अहम जिम्मेदारी सौंपी है. कांग्रेस ने गुजरात के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक के रूप में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को नियुक्त किया है. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता सचिन पायलट को हिमाचल प्रदेश के चुनाव के लिए पर्यवेक्षक बनाया गया है.

बघेल को मिली ये जिम्मेदारी

इस संबंध में के सी वेणुगोपाल ने पार्टी की तरफ से जारी किया जिसमें कहा गया है कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही टी एस सिंह देव और मिलिंद देवड़ा को गुजरात चुनाव के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है, जबकि सचिन पायलट और प्रताप सिंह बाजवा हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के पर्यवेक्षक होंगे.

सोनिया गांधी ने किया नियुक्त

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने इस मामले में फैसला करते हुए गहलोत को गुजरात चुनाव और बघेल को हिमाचल प्रदेश चुनाव के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. गौरतलब है कि, गुजरात और हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है.

कांग्रेस दोनों राज्यों में भाजपा से सत्ता हथियाना चाहती है. जिसके लिए पार्टी ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. इससे पहले चार राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी पंजाब में AAP से हार गई और उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भी निराशाजनक प्रदर्शन किया।  उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भाजपा ने सत्ता बरकरार रखी.

ये भी पढ़े…

गोवा के विपक्ष नेता से हटाए जाने के बाद मुकुल वासनिक से मिलने पहुंचे माइकल लोबो, कहा हम कांग्रेस पार्टी के साथ

IND vs ENG खेले जाने वाले पहले वनडे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, विराट कोहली टीम से हो सकते हैं बाहर

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments