नई दिल्लीः कांग्रेस और भाजपा के एक बार फिर आमने-सामने है. नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ के बाद अब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ की चल रही है. जिसको लेकर देशभर में कांग्रेस का विरोध प्रदशन हो रहै. इसी बीच स्मृति ईरानी की बेटी की कथित तौर पर अवैध बार मामले में नाम सामने आने के बाद से दोनों राजनीतिक दल के बीच सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गई है.
भाजपा प्रवक्ता ने सोनिया गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी
खबरो के अनुसार अब भाजपा प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने एक टीवी डिबेट में सोनिया गांधी के खिलाफ अमर्यादित टिप्पणी की है. जिस पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इसकी शिकायत की है और माफी मांगने की मांग की है.
भाजपा को कांग्रेस का खुला पत्र
कांग्रेस द्वारा भाजपा अध्यक्ष को लिखे गए खुले पत्र में कहा गया है कि संस्कृति की बात करने वाले भाजपा के शीर्ष नेताओं और प्रवक्ताओं ने देश की सम्मानित महिलाओं, खासकर एक राष्ट्रीय पार्टी के 75 वर्षीय अध्यक्ष के खिलाफ बार-बार आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. विपक्ष के नेताओं के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना भाजपा की महिला विरोधी सोच को दर्शाता है. इस तरह की आपत्तिजनक टिप्पणियों से देश की राजनीति का स्तर नीचे जा रहा है.
देश की महिलाओं से मांगे माफी भाजपा
कांग्रेस ने अपने पत्र में यह भी लिखा कि, प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष से हमारी अपील है कि आप अपनी पार्टी के नेताओं की शर्मनाक और अभद्र बयानबाजी के लिए देश की महिलाओं से माफी मांगें, साथ ही अपने प्रवक्ताओं और नेताओं से कहें कि वे राजनीति की गरिमा को ठेस न पहुंचाएं और अभद्र भाषा से परहेज करें व राजनीति का सम्मानजनक स्तर बनाए रखें.
स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर किया पलटवार
वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी ने अपनी बेटी के कथित तौर पर गोवा बार मामले में नाम आने पर कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि, इस आरोप को दुर्भावनापूर्ण बताते सिरे से खारिज कर दिया कि उनकी बेटी गोवा में एक अवैध बार चलाती है. ईरानी ने दावा किया कि नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया और राहुल गांधी की ‘‘5,000 करोड़ रुपये की लूट’’ पर उसकी मां के मुखर रुख के कारण एक कॉलेज छात्रा (केंद्रीय मंत्री की बेटी) को निशाना बनाया गया है. इरानी ने कहा कि कांग्रेस ने उनकी बेटी के चरित्र पर प्रहार किया और उसे ‘‘क्षत विक्षत‘‘ किया.