Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडकांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, नई राह कि तलाश में...

कांग्रेस को लग सकता है बड़ा झटका, नई राह कि तलाश में हरिश रावत! जानिए वजह

नई दिल्ली। आगामी 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है. सभी राजनीतिक दल पूरी तरह से सक्रिय है. चुनावी रैलियों और जनसवांद यात्राओं का सिलसिला लगातार जारी है. लेकिन इन सबके बीच एक बार फिर कांग्रेस पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. पंजाब के बाद अब उत्तराखंड को लेकर भी पार्टी दो धड़ो में  बंटता नजर आ रहा है.

रावत पार्टी के फैसले और रवैये पर नाराज…

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरिश रावत पिछले कुछ दिनों से लगातार कांग्रेस आलाकमान को निशाने पर ले रहें हैं. सोशल मीडिया अकाउंट पर हरिश रावत एक के बाद एक पोस्ट कर आगामी विधानसभा चुनाव के प्रति पार्टी के फैसले और रवैये पर सवाल उठा रहें है. इसी बीच बुधवार को हरीश रावत ने एक ट्विटर पर एक पोस्ट कर नए साल में चुनाव से पहले खुद के लिए नए रास्ते तलाशने के संकेत दिए हैं. गौरतलब है कि पार्टी सर्वे के अनुसार हरिश रावत राज्य में मुख्यंमंत्री पद के लिए चर्चा में है. लेकिह पार्टी की तरफ से अब तक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घोषित नहीं किया गया है.

हरिश रावत ने किया पोस्ट

ट्विटर पर पोस्ट करते हुए रावत चुनाव को समुद्र बताते हुए कांग्रेत के शीर्ष नेतृत्द पर भी निशाना साधा और लिखा कि, “है न अजीब सी बात, चुनाव रूपी समुद्र को तैरना है, सहयोग के लिए संगठन का ढांचा अधिकांश स्थानों पर सहयोग का हाथ आगे बढ़ाने के बजाय या तो मुंह फेर करके खड़ा हो जा रहा है या नकारात्मक भूमिका निभा रहा है।

जिस समुद्र में तैरना है, सत्ता ने वहां कई मगरमच्छ छोड़ रखे हैं। जिनके आदेश पर तैरना है, उनके नुमाइंदे मेरे हाथ-पांव बांध रहे हैं। मन में बहुत बार विचार आ रहा है कि हरिश रावत अब बहुत हो गया, बहुत तैर लिये, अब विश्राम का समय है! फिर चुपके से मन के एक कोने से आवाज उठ रही है “न दैन्यं न पलायनम्” बड़ी उपापोह की स्थिति में हूंँ, नया वर्ष शायद रास्ता दिखा दे।”

ये भी पढ़े…

अत्याधुनिक बैलिस्टिक मिसाइल “प्रलय” का सफल परीक्षण, इंटरसेप्टर मिसाइलों को मार गिराने में सक्षम

प्रियंका चोपड़ा ने किया खुलासा, बताया पति निक जोनस का सरनेम अपने नाम से क्यों हटाया

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments