स्टोरी हाइलाइट्स
Congress ने जारी किया उन्नति विधान
कर्ज माफी समेत किए ये बड़े वादे
नई दिल्लीः Uttar Pradesh Election: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान कल यानी 10 फरवरी को होगा. राजनीतिक दल पूरी ताकत झोंक रही है. इसी बीच सपा और बीजेपी के बाद आज कांग्रेस (Congress) ने अपना घोेषणा पत्र जारी कर दिया है. लखनऊ में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस घोषणा पत्र जारी किया जिसको पार्टी ने उन्नति विधान नाम दिया है.
Congress का उन्नति विधान
LIVE: Smt. @priyankagandhi launches #यूपी_का_उन्नति_विधान – Congress’ manifesto for Uttar Pradesh.
https://t.co/8zegXVLy24— Congress (@INCIndia) February 9, 2022
Congress महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा….
पार्टी का घोेषणापत्र जारी करते हुए प्रियंका गांधी ने कहा कि हमने दूसरी पार्टियों की तरह अन्य पार्टियों के सुझाव लेकर अपने घोषणापत्र में नहीं डाले, हमने इसमें जो भी डाला है वो जनता की ही आवाज है. हमारी सरकार बनने पर 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ किया जाएगा. जिन लोगों को आवारा पशुओं की वजह से हुए नुकसान को झेलना पड़ा उन्हें 3,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा और गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी.
10 दिन में करेंगे किसानों का कर्जा माफ।
दूर होगा किसानों का मानसिक तनाव।।चिंता मत कीजिए- चिंता दूर करने के लिए कांग्रेस है ना।#यूपी_का_उन्नति_विधान pic.twitter.com/jPzx38NRLh
— Congress (@INCIndia) February 9, 2022
Sapna Chaudhary के इस नए गाने ने मचाया तहलका, यू-ट्यूब पर मिले इतने व्यूजस, हो रहा है वायरल
घोषणा पत्र में Congress के प्रमुख वादे
- किसानों का पूरा कर्ज माफ होगा, सरकार बनने पर 10 दिनों के अंदर ऐसा होगा।
- जिन परिवारों को कोरोना की मार सबसे ज्यादा पड़ी उन्हें 25 हजार की मदद करेंगे।
- 20 लाख नौकरियां देंगे। 12 लाख खाली पदों को भरा जाएगा। इसके साथ 8 लाख नए रोजगार के मौके उपलब्ध कराएंगे।
- बीमार होने पर लोगों को 10 लाख तक का इलाज मुफ्त होगा।
- आवारा पशुओं का नुकसान झेलने वालों को तीन हजार की मदद दी जाएगी। गोधन न्याय योजना शुरू की जाएगी। इसमें 2 रुपए किलो में गोबर खरीदा जाएगा।
- सफाई कर्मियों को नियमित किया जाएगा। आउटसोर्सिंग बंद करेंगे।
- झुग्गी वाली जमीन आपके नाम की जाएगी।
- महिला पुलिसकर्मियों को उनके गृह जनपद में पोस्टिंग होगी।
- पूर्व सैनियों के लिए एक विधानपरिषद की सीट
- पत्रकारों के खिलाफ दायर मुकदमों को खत्म करेंगे।
- ग्राम प्रधान का वेतन छह हजार महीना और चौकीदारों का वेतन पांच हजार तक बढ़ाया जाएगा।
- शिक्षकों के खाली दो लाख पदों को भरा जाएगा, एडहॉक शिक्षकों और शिक्षामित्रों का नियमितिकरण किया जाएगा।
- संस्कृत और ऊर्दू शिक्षकों के खाली पद भरे जाएंगे।
- अनुसूचित जाति और जनजाति के छात्रों को केजी से पीजी तक मुफ्त शिक्षा मिलेगी।
- कोरोना के दौरान जान गंवाने वाले कोरोना योद्धाओं के परिजनों को 50 लाख रुपये मुआवजा दिया जाएगा।
ये भी पढ़े..
अन्ना हजारे फिर करेंगे अनशन, 14 फरवरी से सरकार के खिलाफ भरेंगे हुंकार, जानिए पूरा मामला
Karnataka: भगवा फहराने वालों की हुई पहचान, ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला हमला