स्टोरी हाइलाइट्स
महाराष्ट्र में Congressको तगड़ा झटका
27 नेताओं ने एनसीपी का थाम हाथ
महाराष्ट्रः गुरूवार को Congress कांग्रेस पार्टी को एक औऱ तगड़ा झटका लगा है. महाराष्ट्र में Congress कांग्रेस पार्टी के 27 पार्षदों ने पार्टी छोड़कर शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के हाथ थाम लिया है. कांग्रेस पार्टी के मालेगांव के 27 पार्षद डिप्टी सीएम अजीत पवार की मौजूदगी में एनसीपी की सदस्यता ग्रहण की है. मालेगांव की मेयर ताहिरा शेख भी एनसीपी में शामिल हो गईं.
राष्ट्रवादी काँग्रेस पक्षाचे प्रदेशाध्यक्ष ना. @Jayant_R_Patil आणि उपमुख्यमंत्री ना. @AjitPawarSpeaks यांच्या प्रमुख उपस्थितीत मालेगावचे माजी आमदार शेख रशीद शेख शफी आणि महानगरपालिकेच्या महापौर ताहेरा शेख रशीद यांच्यासह २८ नगरसेवकांनी आज राष्ट्रवादी काँग्रेसमध्ये प्रवेश केला. pic.twitter.com/I9U69xEZ9z
— NCP (@NCPspeaks) January 27, 2022
बीते दिनों ही आरपीएन सिंह ने छोड़ा था Congress
गौरतलब है कि बीते दिनों ही कांग्रेस के बड़े नेता और पूर्व केंद्रीय आरपीएन सिंह ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का हाथ थाम लिया. जो कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के लिए बड़ा झटका था. और अब महाराष्ट्र में हुए घटनाक्रम से साफ जाहिर है कि कांग्रेस की नींव बेहद कमजोर हो चुकी है.
महाराष्ट्र में Congress और NCP के गठबंधन से शिवसेना की है सरकार
बता दें कि महाराष्ट्र में कांग्रेस और एनसीपी के गठबंधन से शिवसेना के उद्धव ठाकरे की सरकार है. लेकिन गठबंधन होने के बादजूद तीनों पार्टी में आपसी मतभेद सामने आते रहते है. जिसके ये एक ताजा उदाहरण है. इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा राज्य में होने वाली अगले विधानसभा चुनाव में गठबंधन से अलग होकर चुनाव लड़ने की बात कही थी.
ये भी पढ़े….
NTPC Exam: एनटीपीसी और श्रेणी-1 की परीक्षाएं स्थगित, रेलवे ने लिया ये बड़ा फैसला