नई दिल्लीः कॉमनवेल्थ खेल के दूसरे दिन भारत के लिए शानदार रहा. हालांकि पहले दिन भारत ने कोई पदक नहीं जीता था, लेकिन दूसरे दिन इसके बाद गुरुराजा ने दूसरा पदक दिलाया है. अब मीराबाई स्वर्ण पदक के करीब हैं. हालांकि मीराबासंकेत ने वेटलिफ्टिंग में भारत को पहला पदक दिलाया है. उन्होंने 55 किलोग्राम भारवर्ग में 248 किलोग्राम भार उठाकर रजत पदक जीता. ई स्नैच में तीसरे प्रयास में नाकाम हो गईं. उन्होंने 90 किलो वजन चुना था. वह उसे उठा नहीं पाईं. इस तरह स्नैच राउंड समाप्त होने के बाद वह 88 किलो के साथ शीर्ष पर है.
भारत के लिए कैसा रहा आज का दिन
- वेटलिफ्टिंग में 55 किलोग्राम भारवर्ग में संकेत ने रजत पदक जीता। यह भारत का पहला पदक है।
- वेटलिफ्टिंग में ही देश को दूसरा पदक मिला। गुरुराजा ने 61 किलोग्राम भारवर्ग में 269 किलोग्राम भार उठाकर कांस्य पदक जीता।
- टेबल टेनिस में महिला टीम ने लगातार दूसरा मैच जीता।
- बैडमिंटन में मिश्रित टीम ने पाकिस्तान के बाद श्रीलंका को भी हराया, क्वार्टरफाइनल में पहुंची।