नई दिल्लीः कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के दूसरे दिन भारत ने तीन पदक पर कब्जा किया. ये तीनों कामयाबी भारत को वेटलिफ्टिंग में हासिल हुई है. मीराबाई चनू ने वेटलिफ्टिंग इवेंट के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए गोल्ड मेडल जीत लिया. वहीं संकेत महादेव सरगर ने सिल्वर और गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.महाा
संकेत महादेव ने जीता सिल्वर
संकेत महादेव सरगर ने मेन्स इवेंट के 55 किग्रा इवेंट में सिल्वर मेडल जीता. संकेत सरगर ने दो राउंड के 6 अटेंप में अपनी पूरी ताकत लगाते हुए कुल 248 किग्रा वजन उठाते हुए यह सिल्वर अपने नाम कर लिया. दूसरे राउंड के आखिर दो अटेंप में संकेत चोटिल भी हुए थे. दूसरे अटेंप में संकेत ने 139 किग्रा भार उठाना चाहा. लेकिन उठा नहीं सके. इसके बाद संकेत ने तीसरा अटेंप भी लिया, जो कामयाब नहीं रहा.
गुरूराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेजल जीता
वहीं गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश को दूसरा मेडल दिलाया. गुरुराजा पुजारी ने स्नैच में 118 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 151 का स्कोर बनाया. यानी कि उन्होंने कुल 269 का स्कोर करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. गोल्डकोस्ट कॉमनवेल्थ में भी गुरुराजा ने सिल्वर मेडल जीता था. तब गुरुराजा ने स्नैच में 111 का स्कोर किया, वहीं क्लीन एंड जर्क में 138 का स्कोर बनाया.
मीराबाई चानू ने रचा इतिहास
अंत मे मीराबाई चानू ने इतिहास रचते हुए देश को स्वर्ण पदक दिलाया. टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया. वहीं क्लीन एंड जर्क में मीराबाई ने 113 किलो का अटेम्पट सफलतापूर्वक पूरा किया. टोक्यो ओलंपिक की रजत पदक विजेता मीराबाई चनू ने गोल्डकोस्ट में हुए 2018 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीता था.
ये भी पढ़ेंः
पार्थ चटर्जी को लेकर टीएसी नेता अभिषेक बनर्जी का बड़ा बयान, मिथुन चक्रवर्ती को भी लिया आड़े हाथ
ED को मिला अर्पिता का एक और फ्लैट चाबी की तलाश, दो घरों से अब जब्त हुए 53 करोड़