स्टोरी हाइलाइट्स
CM Yogi और अखिलेश में जुबानी जंग
10 मार्च को निकल जाएगी गर्मीः Yogi
अखिलेश ने दिया ये तीखा पलटवार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है. प्रदेश में सभी राजनीतिक दल पूरे जोर शोर से चुनाव प्रचार में लगे हुए है. लेकिन इन चुनावों प्रचार में नेताओं के भाषण चुनाव और विकास मुद्दे कम और एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप ज्यादा देखने को मिल रहा है. इसी कड़ी में बुधवार को हापुड़ में पिलखुआ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में अखिलेश और जयंत चौधरी का नाम लिए बगैर इन पर जमकर निशाना साधा और कहा इन दो लड़कों की जोड़ी प्रदेश में दंगा कराने की साजिश से आ रही है. 5 साल से अपने बिलों में घुसे दंगाई अब बाहर आकर गर्मी दिखा रहे हैं, इनकी गर्मी 10 मार्च को पूरी तरह निकल जाएगी.
RCB से जुड़ने पर हैरान हो गए थे Virat Kohli , शेयर किया 2008 का वो किस्सा
CM Yogi के बयान पर अखिलेश यादव का तीखा पलटवार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) के इस बयान पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी एक प्रेस कॉंन्फ्रेंस में इस पर तीखा पलटवार किया. अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की भाषा ऐसी नहीं हो सकती है. चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए, जहां तक गर्मी का सवाल है जिस दिन गर्मी खत्म हो जाएगी हम सब मर जाएंगे, जितने भी लोग हैं अगर उनका खून गर्म नहीं रहेगा तो कोई जिंदा नहीं रहेगा
जयंत चौधरी ने भी CM Yogi पर साधा निशाना
अखिलेश यादव के साथ इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जंयत चौधरी भी मौजूद रहें. जिन्होंने CM Yogi पर निशाना साधते हुए कहा कि, सभी किसान, व्यापारी, मजदूर, गरीब और युवा एकजुट होकर आने वाली 10 तारीख को योगी बाबा को कंबल देकर गोरखपुर मठ में भेजने का काम करें.
BJP ने क्यों काटा मंत्री स्वाति सिंह का टिकट, वजह आई सामने! लखनऊ की सभी सीटों पर उम्मदीवार घोषित
स्वाति सिंह के टिकट कटने के लेकर CM Yogi पर साधा निशाना
वही योगी सरकार में मंत्री स्वाती सिंह का बीजेपी से कटने को लेकर अखिलेश ने CM Yogi पर चुटकी भी ली और कहा, पति और पत्नी का उन लोगों ने क्यों टिकट काट दिया? कम से कम दोनों के बीच सुलह तो करवा दें. इसके अलावा बजट पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा कि, बजट को भाजपा वाले लोग अमृतकाल का बजट बता रहे हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि जो पिछले बजट थे क्या वो जहर थे?
ये भी पढ़े…
Bigg Boss फेम Hindustani Bhau हुए गिरफ्तार, जानिए क्या है पूरा मामला