Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड28 साल बाद अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, तस्वीरों में...

28 साल बाद अपनी मां से मिले सीएम योगी आदित्यनाथ, तस्वीरों में दिखे भावुक, मुख्यमंत्री ने कही ये बात

देहरादूनः यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तराखंड के दौरे पर है. इश दौरान सीएम योगी अपने पैतृक गांव यमकेश्वर के पंचूर भी पहुंचे. जहां उन्होंने अपनी मां से भी मुलाकात की. मां के पांव छूकर योगी ने आशीर्वाद लिया. वहीं बेटे को करीब 28 साल बाद देखकर मुख्यमंत्री योगी की मां सावित्री भी काफी खुश नजर आईं. जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. बेटे योगी आदित्यनाथ के सिर पर हाथ रखकर योगी आदित्यनाथ की मां ने आशीर्वाद दिया. साथ ही सीएम योगी ने अपनी मां से काफी देर तक बातचीत भी की. इस दौरान दोनों के चेहरे खुशी से खिले नजर आए.

सीएम योगी आदित्यनाथ नजर आए खुश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अपने मां से काफी दिन बाद मिले. जिसकी खुशी उनकी नम आखों और चेहरे की मुस्कुराहट से साफ नजर आ रही थी.सीएम योगी ने अपनी मां से खूब बातें की और बीते पलों को याद किया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि ‘आज अपने गुरु पूज्य महंत अवैद्यनाथ की मूर्ति के अनावरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ है. मेरे लिए यह गौरव की बात है कि उनकी जन्मभूमि पर मैं उनको सम्मान दे पा रहा हूं.’

28 साल बाद सीएम योगी अपने घर पर बिताएंगे रात

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 साल बाद अपने पैतृक गांव पहुंचे हैं. वहीं संन्यास लेने के 28 साल बाद अपने घर में रात बिताएंगे. गौरतलब है कि कोरोना काल में सीएम योगी के पिता का निधन हो गया था. लेकिन वह अपनी पिता के अंतिम संस्कार कार्यक्रम में नहीं जा पाए थे.

बता दें कि इससे  पहले योगी के छलके आंसू इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पौड़ी गढ़वाल के यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय परिसर में अपने गुरु महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया. इस कार्यक्रम में संबोधन के दौरान सीएम योगी अपने माता-पिता और गुरु अवैद्यनाथ को यादकर भावुक हो गए थे. उनकी आंखों में आंसू छलक आए थे.

उत्तराखंड दौरे का ये है कार्यक्रम

सीएम योगी 3 से 5 मई तक उत्तराखंड के दौरे पर हैं. जहां वो 4 मई को पंचूर के पैतृक घर पर अपने छोटे भाई महेंद्र सिंह बिष्ट के बेटे के मुंडन कार्यक्रम में शामिल होंगे. यूपी और उत्तराखंड पुलिस ने पूरे घर पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक लगा दी है. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जानकारी के अनुसार 5 मई को योगी आदित्यनाथ हेलिकॉप्टर से हरिद्वार पहुंचेंगे. हरिद्वार में उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग और उत्तराखंड पर्यटन के होटल अलकनंदा का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही साधु संतों द्वारा सम्मान समारोह का भी कार्यक्रम है. वहीं 5 मई को योगी आदित्यनाथ वापस लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

ये भी पढ़े…

कोरोना के बढ़ते मामले के बीच देश में एक्सई वैरिएंट की पुष्टि, विशेषज्ञों ने कह दी ये बात

मेट गाला 2022 में अपनी मां के साथ पहुंचे एलन मस्क, इंवेट में बताया ट्विटर को लेकर क्या होगा प्लान

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments