स्टोरी हाइलाइट्स
राज्य के अफसरों को सीएम सिंह धामी कड़ी चेतावनी,
बोले चैन से बैठूंगा न अफसरों को बैठने दूंगा,
देहरादूनः उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पूरी तरह एक्शन मूड में हैं. सोमवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की विभिन्न योजनाओं में बनाई जा रही सड़क और पुल परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान सीएम धामी अफसरों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि,”राज्य के विकास व जनहित के कार्यों के लिए वह न खुद चैन से बैठूंगा और न अफसरों को बैठने दूंगा.” इस दौरान सीएम धामी ने अफसरों को अपने कार्य संस्कृति और कार्य व्यवहार में सुधार लाने के भी निर्देश दिए हैं.
निर्माण एजेंसियों पर भी होगी कारवाईः सीएम धामी
लोक निर्माण के परियोजना के समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री धामी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सड़क एवं पुलों के निर्माण में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. निर्माण कार्यों को तय समय पर पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए. कार्यों की गुणवत्ता में शिकायत आई तो अधिकारियों व निर्माण एजेंसियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
सीएम धामी ने लापरवाह ठेकदारों को ब्लैक लिस्ट करने के निर्देश
इस दौरान सीएम ने तय समय पर काम न करने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने के भी निर्देश दिए. सचिवालय में हुई इस बैठक में कैबिनेट सीएम धामी के अलावा मंत्री गणेश जोशी, मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु, अपर मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन, प्रमुख सचिव आरके सुधांशु, सचिव एसए मुरूगेशन सबंधित विभाग के आला अधिकारी व अन्य लोग उपस्थित रहे.
चार धाम से यात्रा से पहले बनाए एख्शन प्लानः मुख्यमंत्री धामी
चार धाम यात्रा से ठीक पहले चारधाम यात्रा मार्ग को ठीक करने के निर्देश मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया. इसके अलाव चारधाम यात्रा मार्गों पर लैंड स्लाइड जोन के लिए एक हफ्ते के अंदर एक्शन प्लान बनाकर मुख्यमंत्री एवं मुख्य सचिव के सामने प्रस्तुत करने का निर्देश भी जारी किया. इस दौरान सीएम ने कहा लैंड स्लाइड जोन में पर्याप्त उपकरणों की व्यवस्था के साथ ही रिस्पांस टाइम को कम से कम किया जाए. साथ ही इसके लिए स्थाई समाधान ढूंढने के प्रयास किया जाएं.
ये भी पढ़े…
विनय मोहन क्वात्रा होंगे भारत के नए विदेश सचिव, हर्षवर्धन श्रृंगला की लेंगे जगह