नई दिल्लीः बॉलीवुड सुपरस्टार Shahrukh Khan के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स ऑन क्रूज मामले में क्लीन चिट मिल गयी है. नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने शुक्रवार को मुंबई की एक अदालत में 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया, जिसमें आर्यन खान का नाम शामिल है. इसके अलावा अविन शाहू, गोपाल जी आनंद, समीर साईघन, भास्कर अरोड़ा और मानव सिंघल के खिलाफ सबूतों के अभाव में आरोप पत्र नहीं दायर किया गया है.
26 दिनों की हिरासत में थे Shahrukh Khan के बेटे आर्यन
गौरतलब हो कि शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 2021 में अक्तूबर की शुरुआत में मुंबई क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद कई अदालती सुनवाई 26 दिनों की लंबी हिरासत के बाद, बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें 28 अक्तूबर को जमानत दी थी. जिन्हें अब तकरीबन 7 महीनों बाद शाहरुख खान के बेटे को क्लीन चिट मिली गई है.
NCB ने जारी किया बयान
क्रूज ड्रग्स मामले में NCB के महानिदेशक एस. एन. प्रधान ने कहा कि, सबूतों के आधार पर 14 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई है और 6 लोगों के खिलाफ पर्याप्त सबूत नहीं मिलने पर उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल नहीं की गई है. कुछ गलतियां लोकल लेवल पर हुई थी जिस कारण मामले को SIT को लेना पड़ा। किसी भी मामले में चार्जशीट एक तरह का आखिरी पड़ाव होता है लेकिन अगर कुछ नया सबूत मिले तो मामले में अनुपूरक चार्जशीट दाखिल किया जा सकता है.
ये भी पढ़े…
IAS पति पत्नी पर गिरी गृह मंत्रालय ने की कार्रवाई, ट्रांसफर होने के बाद आईएस खिरवार ने दी ये सफाई
UP Budget 2022 में योगी सरकार का बड़ा एलान, मुफ्त गैस सिलेंडर समेत की ये घोषणाएं