Tuesday, December 5, 2023
Google search engine
होमदेशChina ने कबूला अरुणाचल से लापता लड़का उनके कब्जे में, वापसी के...

China ने कबूला अरुणाचल से लापता लड़का उनके कब्जे में, वापसी के लिए सेना को करना होगा ये काम

स्टोरी हाइलाइट्स

China के कब्जे में लापता लड़का

वापसी के लिए प्रोटोकॉल को होगा पालन

नई दिल्ली: पिछले दिनों अरुणाचल प्रदेश से लापता हुआ 17 साल का लड़का चीन में मिल गया है. जानकारी  के अनुसार पीआरओ रक्षा,  तेजपुर लेफ्टिनेंट कर्नल हर्षवर्धन पांडे के मुताबिक (China) चीनी सेना की ओर से सूचित किया गया है कि उन्हें उस लड़के के बारे में पता चला है. जो इस समय China आर्मी के पास है. उसकी वापसी के लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है. दोनों सेना द्वारा ऐसे मौके के लिए बनाए गए प्रटोकॉल के अनुसार वापसी प्रकिया पूरी कर भारत को लौटाया जाएगा.

Netaji Subhash Chandra Bose: नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जंयती पर आपस में क्यों भिड़ गए बीजेपी और टीएमसी के कार्यकर्ता

इससे पहले China ने किया था इनकार

हालांकि इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने एक मीडिया ब्रीफिंग में इस लड़के को अपहरण किए जाने की बात को सिरे से खारिज किया था. और कहा था कि चीनी सेना- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा किसी युवक के अपरहण किए जाने की कोई खबर नहीं है.  लेकिन इस दौरान चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने यह जरूर कहा कि चीनी सेना- पीपुल्स लिबरेशन आर्मी अपनी सीमाओं की सुरक्षा के लिए अवैध घुसपैठ की कोशिशों पर लगाम लगाता है.

सांसद तापिर गाओ ने सरकार से मांगी थी मदद

बता दें कि यहा मामला सामने तब आया था, जब पिछले दिनों सामने आया था, राज्य के सांसद तापिर गाओ ने कथित तौर पर China की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) द्वारा अरुणाचल प्रदेश से लगती सीमा से एक 17 साल के बच्चे को  अपहरण करने का जिक्र किया था. और इस बारे में केंद्र को सूचित करते हुए मदद की मांग की थी. जिसके बाद केंद्र सरकार ने कहा चीनी सेना को बच्चे का पता लगाने और प्रोटोकॉल के मुताबिक उसे वापस सौंपने को कहा.

Sushant Singh Rajput के Birth anneversiry पर  रिया चक्रवर्ती ने शेयर किया Throwback वीडियो, सुशांत के लिए लिखा ये इमोशनल पोस्ट

भारतीय सेना ने China पीएलए से किया था संपर्क

रक्षा सूत्रों के अनुसार गुरुवार को बताया था कि अरुणाचल प्रदेश से 17 वर्षीय मिराम तरोन के लापता होने के सूचना मिलने पर भारतीय सेना ने पीएलए से संपर्क किया और पीएलए से उनके इलाके में उसका पता लगाने और उसे एएसटीडी प्रोटोकॉल के अनुसार वापस करने के लिए सहायता मांगी गई है.

2020 में भी पांच लागों का China ने किया था अपहरण

इससे पहले सितंबर 2020 में भी China द्वारा ऐसी हरकत की जा चुकी है. पीएलए ने अरुणाचल के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले से 5 लोगों का अपहरण कर लिया था. और इन पर अवैध घुसपैठ का कथित आरोप लगाया था. जिसके बाद स्थानीय मीडिया की ओर से यह मामला प्रकाश में आने के बाद तत्कालीन गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने मामले को चीन के सामने रखा और इन लोगों की रिहाई सुनिश्चित करवाई.

ये भी पढ़े…

राहु का हो रहा है राशि परिवर्तन, इन 4 राशियों के लिए शुभ संकेत हो जाएगें मालामाल,

IND vs WI सीरीज को लेकर बड़ा फैसला, पहले से तय शेड्यूल रद्द, BCCI ने किया ये एलान

 

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments