स्टोरी हाइलाइट्स
गोरखपुर से चुनाव लड़ेगे चंद्रशेखर
Yogi का गढ़ रहा है गोरखपुर
विधानसभा चुनाव मेें सबसे चर्चित सीट
लखनऊः उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दिन जैसे-जैसे करीब आ रहें हैँ. वैसे-वैसे यहां का मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. बीते दिनों भाजपा ने यूपी मे अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की. जिसमें सूबे के मुखिया Yogi Adityanath अपने गढ़ गोरखपुर से चुनावी मैदान में उतरने का एलान हुआ. जिसको लेकर विपक्ष लगातार बीजेपी पर निशाना साधता रहा. कि Yogi को गोरखपुर की शरण लेनी पड़ी. लेकिन साथ ही इस सीट की रणनीति को लेकर विपक्षी दलो के सुर एक होते नजर आ रहें है. विपक्ष की पार्टी CM Yogi को आगामी चुनाव में हराने के लिए हर मुमखिन प्रयास में लगी हुई है. सपा पहले ही कह चुकी है कि वो सोच समझकर उम्मीदवार उतारेगी. तो वहीं अब भीम आर्मी चीफ के मुखिया और आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का एलान किया है.
Yogi को हराने की बिसात तेज
गुरूवार को इसी घोषणा करते हुए चंद्रशेखर आजाद ने कहा, वे यूपी में अकेले दम पर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि हम परिवर्तन की लड़ाई लड़ रहे हैं. जिसके बाद से गोरखपुर की सीट पर मुकाबला दिलचस्प होता जा रहा है. ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि अन्य पार्टिया भी अब अपने सबसे मजबूत उम्मीदवार को गोरखपुर से मैदान में उतारेंगी. ताकि CM Yogi को हराया जा सके. जिसको लेकर सियासी हलचल तेज है.
कौन है चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर आजाद छुटमलपुर के पास स्थित गांव घड़कोली के रहने वाले है. उन्होंने देहरादून से एलएलबी की पढ़ाई की है. 2015 में चंद्रशेखर ने भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया गया था. मई 2017 में जब शब्बीरपुर गांव में जातीय हिंसा हुई तो इस पार्टी (भीम आर्मी) के कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं थीं. चंद्रशेखर लगातार दलितों के खिलाफ होने वाले मामलों में कार्रवाई की मांग उठाते रहे.
बुलंदशहर सीट से पार्टी लड़ चुकी है चुनाव
इन्होंने हाथरस में दरिंदगी के मामले से लेकर राजस्थान और हरियाणा में हुई कई घटनाओं के विरोध करते रहें. इसके
अलावा भीम आर्मी ने दलित समुदाय की शिक्षा को लेकर भी आंदोलन करते रहें. जिसके लिए इन्होंने भादो गांव में पहला स्कूल भी खोला था. चंद्रशेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज ने यूपी के विभिन्न सीटों पर हुए उपचुनाव के दौरान अपने बुलंदशहर सीट से अपना प्रत्याशी भी उतारा.
आजाद समाज पार्टी काशीराम के राष्ट्रीय अध्यक्ष चन्द्र शेखर आजाद जी गोरखपुर सदर ( 322) से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव। pic.twitter.com/4USABzqFNq
— Azad Samaj Party- Uttar Pradesh (@ASP4UP) January 20, 2022