Monday, December 11, 2023
Google search engine
होमराज्यउत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंडtrapped afghanistan: काबुल में फंसा चंदौली का युवक, परिवार वालों ने सरकार...

trapped afghanistan: काबुल में फंसा चंदौली का युवक, परिवार वालों ने सरकार से लगाई गुहार

स्टोरी हाईलाइट्स
नौकरी करने गया था अफगानिस्तान
कंपनी का मालिक पासपोर्ट लेकर भागा  
पिता का रो-रोकर बुरा हाल

तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान (trapped afghanistan) के हालात डरावनें हैं। लोग जान बचाने के लिए देश छोड़कर भाग रहे हैं। वहीं यूपी के चंदौली के सूरज चौहान (Suraj Chauhan) के घर में डर का महौल है। सूरज अफगानिस्तान में फंसे हुए हैं। जिसको लेकर पिता बुद्धिराम चौहान काफी परेशान हैं। उनके आंसू रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। परिवार सूरज की वापसी के लिए केंद्र सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है।

trapped afghanistan: नौकरी करने गया था अफगानिस्तान

चंदौली (Chandauli) जिले के अमोघपुर गांव का रहने वाला सूरज चौहान अफगानिस्तान काबूल (trapped afghanistan) में नौकरी करने गया था। सूरज के भाई ने बताया कि “सूरज जिस कंपनी में वेल्डर का काम करता था उसका मालिक कंपनी छोड़ कर भाग गया है। सभी लोगों के पासपोर्ट उसी के पास हैं। ऐसे में अगर पासपोर्ट नहीं मिला तो सूरज कैसे भारत आएगा। इसका भी डर हम सब को लग रहा है। हमारे घर के लोग परेशान हैं। हम बस सरकार से यही गुजारिश कर रहे हैं की हमारे भाई को सुरक्षित हमारे देश हमारे घर वापस लाया जाए”।

पिता बुद्धिराम के नहीं थम रहे आंसू

अफगानिस्तान (Afghanistan) के हालात की जानकारी मिलने के बाद सूरज के पिता बुद्धिराम के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वह रोते हुए भारत सरकार से गुहार लगा रहे हैं कि हमारे बेटे को हमारे घर वापस ला दीजिए। बता दें कि पिता बुद्धिराम ने सोमवार को बेटे सूरज से फोन पर बात की थी। इस दौरान सूरज ने उन्हें बताया था कि यहाँ के हालात बेहद खराब हो गए हैं।

यह भी पढ़ें- Afghanistan में फंसे UP के लोग, कहा- परिवार रो रहा है हमें बचा लीजिए

अफगानिस्तान के हालात जानने के बाद सूरज के पिता बुद्धिराम के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। वो रोते हुए सरकार से गुहार लगा रहे हैं। की हमारे बेटे को हमारे बस वापस ला दीजिए। उनकी बात सूरज से सोमवार की शाम हुए थी। सूरज ने उन्हें बताया था कि यहाँ के हालात बेहद खराब हो गए हैं।

रिपोर्ट: उमेश सिंह, चंदौली

RELATED ARTICLES

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

- Advertisment -
Google search engine

ताजा खबर

Recent Comments