लखऩऊः यूपी के चंदौली जिले के मनराजपुर गांव में रविवार को पुलिस गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव के घर दबिश देने गई. कुछ देर बाद खबर आई कि कन्हैया की बेटी निशा यादव उर्फ गुड़िया (22) मौत हो गई. जिसके बाद घर वालों का आरोप है कि पुलिस की पिटाई से निशा की मौत हुई वहीं उसकी छोटी बाहन गुंजा घायल हो गई. इस घटना से संबंधित एक वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि निशा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत का कारण साफ नहीं हुआ. लेकिन इस मामले को लेकर अब विवाद बढ़ता ही जा रहा है. विपक्ष की पार्टियां भी यूपी सरकार पर हमलावर हो गई है.
महाराष्ट्र सरकार को राज ठाकरे की धमकी: तीन मई तक मस्जिदों से हटे लाउडस्पीकर, नहीं तो….
अखिलेश यादव ने कहा चंदौली में …
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ” चंदौली में पुलिस ने जानबूझकर ये घटना की है, पुलिस ने जाति के आधार पर ये घटना की है. वहां के इंस्पेक्टर या पुलिस के लोगों ने डराने के लिए ये किया है. अगर लड़की की जान गई है तो इन पुलिसवालों पर 302 का मुकदमा दर्ज़ होना चाहिए, इन्हीं की वजह से जान गई है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि नही
एसपी अंकुर अग्रवाल ने इस मामले पर कहा कि फोरेंसिक जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के कारणों की पुष्टि नही हो पाई है. रिपोर्ट के अनुसार गले पर खरोंच और जबड़े पर चोट के निशान पाए गए हैं. इसके अलावा आंतरिक या बाहरी किसी तरह की चोट नहीं है. सभी बिंदुओं की जांच की जा रही है। इस बात की पुष्टि अभी बाकी है कि पुलिस जब मौके पर पहुंची तो मृतका फंदे से लटकी हुई थी या उसका शव जमीन पर था. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो, सर्विलांस अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों को भी जांच में शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जांच में अन्य पुलिसकर्मी अगर पाए जाएंगे दोषी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी.
चंदौली मामले में पुलिस पर हत्या का आरोप
बता दें कि इस प्रकरण में एसपी ने रविवार रात ही सैयदराजा इंस्पेक्टर को निलंबित कर जांच के निर्देश दिए थे. रात में तहरीर के आधार पर सैयदराजा इंस्पेक्टर पर समेत कई पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज हुआ है. कन्हैया यादव ने सैयदराजा इंस्पेक्टर पर अपनी बेटी निशा की हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि घर में किसी पुरुष सदस्य के न रहने पर घुसे इंस्पेक्टर और अन्य पुलिसकर्मियों ने मेरी दो बेटियों को इतना पीटा कि एक की मौत हो गई.