स्टोरी हाइलाइट्स
आज से शुरू हो रही है चैत्र नवरात्रि
पूजा के ये विधि देगा विशेष फल
नई दिल्लीः आज से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो गई है और भारतीय नववर्ष की शुरुआत भी आज से ही यानी चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होती है. नवरात्रि का महापर्व पूरे भारत में काफी धूम-धाम से मनाया जाता है. हिंदू धर्म में मां आदिशक्ति की उपासना का ये पावन पर्व बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यता है कि नवरात्रि में मां दुर्गा की सच्चे मन से आराधना की जाए तो सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं. नवरात्रि के नौ दिनों में मां दुर्गा की साधना विशेष रूप से फलदायी होती है. इन दिनों मां भगवती की प्रसन्नता के लिए जो भी पूजा-अनुष्ठान किए जाते हैं, उनमें दुर्गा सप्तशती का पाठ बेहद ही महत्वपूर्ण है. मान्यता है कि नवरात्रि में यदि दुर्गा सप्तशती का पाठ नौ दिनों तक पूरे विधि-विधान से किया जाए, तो मां जगदंबे शीघ्र ही प्रसन्न होती हैं और अपने भक्तों को आशीर्वाद देती हैं.
चैत्र नवरात्रि दुर्गा सप्तशती पाठ का विशेष महत्व
चैत्र नवरात्रि में पूजा के लिए आवश्यक सामग्री
ये भी पढ़े….
कोरोना प्रतिबंध महाराष्ट्र में आज से समाप्त, विशेषज्ञों ने सरकार को दी चेतावनी, क्या कहा जानिए
परीक्षा पे चर्चा के दौरान पीएम ने पुरूषों के आरक्षण की बात क्यों कही?